विविध भारत

इस बिजनेसमेन के जज्बे को सलाम, उड़ी के शहीदों को दी सच्ची श्रद्धांजलि

शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए गुजरात के एक बिजनसमेन ने शहीदों के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया है

Sep 23, 2016 / 02:47 pm

युवराज सिंह

Uri martyrs’ childrens

सूरत। उड़ी आतंकी हमले के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए गुजरात के एक बिजनसमेन ने शहीदों के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया है। पीपी सवाणी ग्रुप के महेश सवाणी ने उड़ी हमले में शहीद हुए जांबाजों के बच्चों की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का सारा खर्च उठाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने शहीदों के बेटियों की शादी का भी पूरा खर्च उठाने का ऐलान किया है।

सवाणी कहते हैं कि टीवी पर एक जवान की बेटी को रोते देख उनका दिल दर्द से भर उठा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि मैंने एक शहीद की बेटी के बारे में अखबार में पढ़ा और टीवी पर उसे सुना। हमने फैसला किया कि हम सभी 18 शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे।

सवाणी ने आगे कहा, ‘इसके अलावा, हम शहीदों की बेटियों की शादी का भी सारा खर्च वहन करेंगे। हमने सरकार से अनुरोध किया है कि हमें शहीदों के परिवारों का विवरण और उनके पते उपलब्ध कराए जाए। इसके बाद हमारे ग्रुप की एक पांच सदस्यीय टीम शहीदों के घर जाएगी। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उड़ी में आतंकियों के हमले में 18 जवान शहीद हुए थे, जबकि 20 घायल हुए थे। यह भारतीय सेना पर अब तक के सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक है।

Home / Miscellenous India / इस बिजनेसमेन के जज्बे को सलाम, उड़ी के शहीदों को दी सच्ची श्रद्धांजलि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.