script

गुलाम नबी आजाद का बीजेपी पर हमला, जम्मू-कश्मीर को दोबारा दें राज्य का दर्जा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2020 07:34:51 am

Congress leader Gulam Nabi Azad का बीजेपी पर हमला
जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देने की मांग रखी
साढ़े सात महीने बाद आजाद ने की फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात

gulam nabi azad

गुलाम नबी आजाद और फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली। नजरबंदी के बाद रिहा हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस ( National confrence ) के नेता फारूक अब्दुल्ला ( Farooq Abdullah ) से शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ( Gulam nabi Azad ) ने मुलाकात की। इसके बाद गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी सरकार ( BJP Govt ) पर तीखा हमला बोला। आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करना वहां के लोगों के लिए अपमानजनक है।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से निर्णय को रद्द कर दिया जाना चाहिए और जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य घोषित किया जाना चाहिए।

कोरोनावायरस को लेकर आई अच्छी खबर, भारत को मिली बड़ी कामयाबी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सबसे पहले नजरबंद सभी नेताओं को रिहा किया जाए तब आगे की बातों के बारे में सोचेंगे। जिस राज्य के पूर्व तीन मुख्यमंत्री बंद हो वहां कैसी जम्हूरियत।
इससे पहले श्रीनगर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि, वह बहुत खुश हैं क्योंकि साढ़े सात महीने के बाद वह डॉ. फारूक अब्दुल्ला से मिले हैं।
इसी के साथ उन्होंने हैरानगी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे अभी भी समझ में नहीं आया कि फारूक घर में नजरबंद क्यों थे। उन्होंने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में विकास चाहिए तो नेताओं को छोड़ना होगा, रिहा करना होगा।
तेजी से बदल रहा है मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश के साथ बढ़ने वाली है ठंड

राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करनी होगी। यहां चुनाव होने चाहिए और जम्मू-कश्मीर के लोग जो करना चाहते हैं, वे करें।

ट्रेंडिंग वीडियो