scriptPatrikaNews@10AM: गुलाम नबी आजाद ने बड़े राजनीतिक संकेत दिए, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें | Gulam navi azad gave big political indications,up Cabinet minister | Patrika News

PatrikaNews@10AM: गुलाम नबी आजाद ने बड़े राजनीतिक संकेत दिए, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2019 10:02:44 am

Submitted by:

mangal yadav

1- कांग्रेस के महासचिव गुलाम नबी आजाद ने बड़े राजनीतिक संकेत दिए
2- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी
3- हिमाचल में बोले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
4- पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान
5- पत्नी नवजोत कौर के दावों पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू
6- गोडसे पर दिए बयान पर मचे बवाल के बाद साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांगी
7- पीएमओ ने मंत्रालयों और विभागों से मांगा खाली पदों का डेटा
8- अब इंडिगो के 2 संस्थापकों में मतभेद
9- खतरनाक मोड़ पर अमेरिका-चीन के रिश्‍ते
10- कान्स में मचाई कंगना रनौत ने धूम

news of the Hour

PatrikaNews@10AM: गुलाम नबी आजाद ने बड़े राजनीतिक संकेत दिए, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- कांग्रेस के महासचिव गुलाम नबी आजाद ने बड़े राजनीतिक संकेत दिए

‘अगर उनकी पार्टी को प्रधानमंत्री पद की पेशकश नहीं की गई तो कांग्रेस इसे मुद्दा नहीं बनाएगी’

हम किसी अन्य नेता को प्रधानमंत्री बनने की राह में रोड़ा नहीं बनेंगे- गुलाम नबी आजाद
‘कांग्रेस का लक्ष्य किसान और जनविरोधी बीजेपी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है’

2- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी

फोन करने वाले ने पैसा न पहुंचाने पर चीथड़े उड़ा देने की धमकी दी
मंत्री को धमकी भरी फोन कॉल 12 मई को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर आई

‘अगर खुद को सही सलामत रखना चाहते हो तो पांच करोड़ फौरन भेज दो’

3- हिमाचल में बोले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
कांग्रेस की सरकार में कमर तोड़ महंगाई थी- राजनाथ

अटलजी और मोदी जी दोनों ने आर्थिक एमजीएमटी को संभाला और भ्रष्टाचार पर हमला किया

पाकिस्तान की महंगाई दर 10-12% है और भारत 2-3% है – राजनाथ सिंह
4- पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान

मुझे भरोसा है कि कांग्रेस सभी सीटें जीतेगी- सीएम

‘अगर पंजाब में कांग्रेस हारी को इस्तीफा दे दूंगा’

अगर हारे को मैं हार की जिम्मेदारी लूंगा- सीएम
5- पत्नी नवजोत कौर के दावों पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू

कैप्टन अमरिंदर सिंह के कारण नवजोत को टिकट से वंचित कर दिया गया था

सीएम अमरिंदर सिंह ने उनके दावों को खारिज कर दिया था
‘मेरी पत्नी में साहस और नैतिक अधिकार है कि वह कभी झूठ नहीं बोलती’

6- गोडसे पर दिए बयान पर मचे बवाल के बाद साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांगी

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था
‘सवाल पूछा गया इसलिए उन्होंने ऐसा बोल दिया बाकी वह भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थीं’

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा जो पार्टी की लाइन है वही उनकी लाइन है

7- पीएमओ ने मंत्रालयों और विभागों से मांगा खाली पदों का डेटा
मोदी सरकार पर लगते रहे हैं रोजगार के क्षेत्र में असफल होने के आरोप

पीएमओ ने 30 अप्रैल 2019 तक खाली पदों के बारे में मांगी है जानकारी

भर्तियों के संबंध में सरकार ने कभी उनसे बात ही नहीं की
8- अब इंडिगो के 2 संस्थापकों में मतभेद

CEO ने कर्मचारियों को लिखा खत

गुरुवार को इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 8 फीसदी तक टूटा

इंटरग्लोब एविएशन इंडिगो का परिचालन करती है
9- खतरनाक मोड़ पर अमेरिका-चीन के रिश्‍ते

दोनों देशों ने एक दूसरे के खिलाफ कई प्रोडक्‍ट पर आयात शुल्‍क बढ़ाया

अमेरिका ने मोबाइल कंपनी हुवेई को प्रतिबंधित कर दिया है

राष्‍ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए दुनिया की सबसे बड़ी हुवेई को प्रतिबंधित किया
10- कान्स में मचाई कंगना रनौत ने धूम

इंडियन पैवेलियन में नज़र आईं कंगना रनौत

आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं

फ्रांस के इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल से शेयर किया है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो