scriptJNU में छात्रों ने खोला अनोखा ढाबा, खुद को बताया उल्लू | Gurrilla dhaba in jnu | Patrika News

JNU में छात्रों ने खोला अनोखा ढाबा, खुद को बताया उल्लू

Published: Oct 14, 2017 03:26:58 pm

Submitted by:

ashutosh tiwari

JNU में नाराज छात्रों ने अब यूनिवर्सिटी परिसर में एक अनोखा ढाबा खोल दिया है।

JNU
नई दिल्ली। जेएनयू प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से रात 11 बजे के बाद यूनिवर्सिटी परिसर की कैंटीन को बंद करने का आदेश जारी किया था। जिससे नाराज छात्रों ने अब यूनिवर्सिटी परिसर में एक अनोखा ढाबा खोल दिया है। इस ढाबे का नाम गुरिल्ला ढाबा रखा गया है। वहीं ढाबे पर छात्रों ने लिखा है कि हम उल्लू हैं।
खुद ही चाय बनाते हैं छात्र
इस ढाबे की खास बता ये है कि इस ढाबे में न तो कोई मालिक है और न ही कोई नौकर। ये ढाबा सिर्फ रात के वक्त खुलता है। छात्र यहां पर चाय बनाने का सामान लेकर आते हैं और खुद ही चाय बनाते हैं। चाय के साथ देश-विदेश के मुद्दों पर चर्चा होती है। चाय पीने के बाद सभी छात्र अपने गिलास धो कर खुद ही रख देते हैं।
क्यों शुरू किया ढाबा?
दरअसल कैंटीन 11 बजे बंद होने से छात्रों को रात में चाय नहीं मिल रही थी। छात्रों ने बताया कि उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन के विरोध में ये ढाबा बना दिया। छात्र पैसे इकट्ठा करके खुद इसे चलाते हैं। शुरुआत में इस ढाबे के बारे में कम लोगों को पता था पर अब ये ढाबा काफी लोकप्रिय हो गया है। वहीं छात्रों का कहना है कि रात में ये ढाबा खुला रहता है तो यहां पर भीड़ रहती है। ऐसे में कैंपस की लड़कियों खुद को राम में भी सुरक्षित महसूस करती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो