scriptएच-1बी वीजाः अमरीका में भारतीयों को मिली मुसीबत पर बोलीं सुषमा, ट्रंप सरकार से करेंगे बात | H1B Visa: MEA Sushma Swaraj told, India'll raise issue against US | Patrika News

एच-1बी वीजाः अमरीका में भारतीयों को मिली मुसीबत पर बोलीं सुषमा, ट्रंप सरकार से करेंगे बात

locationनई दिल्लीPublished: Jul 26, 2018 07:57:56 pm

‘हम पहले से ही विभिन्न मंचों पर औपचारिक तरीके से मसले को उठा रहे हैं। हम वाइट हाउस, अमरीकी प्रशासन और कांग्रेस (अमरीकी विधानमंडल का सदन) के सदस्यों से बातचीत कर रहे हैं।’

H1B

एच-1बी वीजाः अमरीका में भारतीयों को मिली मुसीबत पर बोलीं सुषमा, ट्रंप सरकार से करेंगे बात

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को कहा कि 6 सितंबर को नई दिल्ली में अमरीका के साथ होने वाले मंत्रिस्तरीय वार्ता में भारत एच-1 बी वीजा में बदलाव के मसले को उठाएगा। सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में कहा, ‘हम पहले से ही विभिन्न मंचों पर औपचारिक तरीके से मसले को उठा रहे हैं। हम वाइट हाउस, अमरीकी प्रशासन और कांग्रेस (अमरीकी विधानमंडल का सदन) के सदस्यों से बातचीत कर रहे हैं। हम विनम्रतापूर्वक इस मसले को छह दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाले मंत्रिस्तरीय वार्ता में रखेंगे।’
‘हम कोशिश कर रहे हैं कि वीजा नियम सख्त ना हो’

उन्होंने कहा कि हालांकि अब तक एच-1 बी वीजा नीति में अमरीका ने कोई बड़ा परिवर्तन नहीं किया है लेकिन वीजा नियमों को सख्त बनाने को लेकर अमरीका में मौजूद मनोभाव भारत सरकार, विपक्षी सदस्य और पूरे सदन के लिए चिंता का कारण है। मंत्री ने कहा, ‘दरअसल, वीजा की संख्या जो 2014 में 1,08,000 थी वह 2018 में बढ़कर 1,29,000 हो गई है। लेकिन, आशंका बनी है कि वीजा की संख्या में कटौती हो सकती है या इसके नियमों को अधिक सख्त बनाया जा सकता है। लेकिन हम अपनी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा न हो। मैंने अपने समकक्ष रेक्स टिलरसन के पास इस मसला को उठाया है। वित्त मंत्री ने अमरीकी व्यापार और वाणिज्य मंत्री से बात की है। हाल ही में हमारे वाणिज्य मंत्री ने भी इस मसले को उठाया।’
मीटिंग में शिरकत करेंगे ये दिग्गज

ट्रंप प्रशासन ने फरवरी में नई वीजा नीति बनाई है जिसके तहत एच-1बी वीजा जारी करने के नियमों को सख्त बनाया गया है। भारत और अमरीका के बीच होने वाले मंत्रिस्तरीय वार्ता में दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्री शामिल होंगे जहां वे दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंध को आगे बढ़ाने की दिशा में बातचीत करेंगे। अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस इस वार्ता में हिस्सा लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो