scriptPatrikaNews@12PM: हार्दिक पटेल को चुनावी सभा में थप्पड़ मारा, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Hardik Patel Slapped,sadhi pragya,Cm yogi,Sy qureshi on EC | Patrika News

PatrikaNews@12PM: हार्दिक पटेल को चुनावी सभा में थप्पड़ मारा, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Apr 19, 2019 12:05:08 pm

Submitted by:

mangal yadav

1- हार्दिक पटेल को चुनावी सभा में थप्पड़ मारा
2- हेमंत करकरे की शहादत पर प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान
3- यूपी के सीएम योगी ने 72 घंटे के बैन के बाद पहला बयान दिया
4- आईएएस अधिकारी के निलंबन पर पूर्व चुनाव आयुक्त का बयान
5- राजस्थान और पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमले की धमकी

news of the Hour

PatrikaNews@12PM: हार्दिक पटेल को चुनावी सभा में थप्पड़ मारा, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- हार्दिक पटेल को चुनावी सभा में थप्पड़ मारा

पटेल के समर्थकों ने आरोपी को जमकर पीटा

पुलिस ने बीच-बचाव करके आरोपी को भीड़ से बचाया

सुरेंद्रनगर में एक सभा के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ मारा
हार्दिक पटेल से नाराज था थप्पड़ मारने वाला शख्स

इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं हार्दिक पटेल

मेहसाणा के विसनगर में दंगा भड़काने के एक मामले में दोषी हैं हार्दिक
गुजरात हाईकोर्ट ने हार्दिक की सजा पर रोक लगाने से किया इनकार

2- हेमंत करकरे की शहादत पर प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मुझे गलत तरीके से फंसाया
‘मैंने उन्हें बताया था कि तुम्हारा पूरा वंश खत्म हो जाएगा’

हेमंत करकरे अपने कर्मों की वजह से मरे हैं– प्रज्ञा ठाकुर

हेमंत करकरे ने मेरे साथ काफी गलत तरीके से व्यवहार किया था
सुरक्षा आयोग के सदस्य ने हेमंत को कहा कि साध्वी को छोड़ दो

हेमंत ने कहा कि मैं कुछ भी करूंगा लेकिन सबूत लाउंगा और साध्वी को नहीं छोड़ूंगा.’’

साध्वी ने कहा कि ये उसकी कुटिलता थी ये देशद्रोह था धर्मविरुद्ध था
3- यूपी के सीएम योगी ने 72 घंटे के बैन के बाद पहला बयान दिया

योगी आदित्यनाथ ने सुबह ट्वीट कर हनुमान जयंती की बधाई दी

उन्होंने लिखा कि हनुमान जी में मेरी अटूट आस्था है
संकटमोचन में इस आस्था के बीच कोई नहीं आ सकता है- योगी

उनका दृढ़ संकल्पित, समर्पित जीवन मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत है- योगी

चुनाव आयोग ने बयानबाजी के चलते उन पर तीन दिन का बैन लगाया था
योगी आदित्यनाथ पर आज सुबह 6 बजे खत्म हो गया है

योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की

4- आईएएस अधिकारी के निलंबन पर पूर्व चुनाव आयुक्त का बयान
अफसर के खिलाफ कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है- एसवाई कुरैशी

‘हमने संवैधानिक संस्थाओं की छवि को सुधारने का मौका गंवा दिया’

दोनों संस्थाओं की जनता के प्रति जवाबदेही है- एसवाई कुरैशी

‘पीएम मोदी लगातार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं’
चुनाव आयोग हर बार इसे नजर अंदाज कर रहा है- एसवाई कुरैशी

‘कानून सभी पर लागू होता है, चाहे वह प्रधानमंत्री हो या आम नागरिक’

कुरैशी पीएम के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने वाले पर्यवेक्षक के निलंबन से हैं नाराज
5- राजस्थान और पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमले की धमकी

जैश-ए-मोहम्मद ने एक पत्र लिखकर आतंकी हमले की धमकी दी है

आतंकी हमले की धमकी पर राजस्थान की जीआरपी अधीक्षक का बयान
रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाने की धमकी देने के बाद अलर्ट पर जीआरपी-RPF

‘हमने रेलवे स्टेशनों पर संदिग्ध तत्वों की खोज और जांच शुरू की’

‘इसके लिए जीआरपी-RPF ने साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया है’
पुलवामा हमले के बाद सतर्क हैं देश की खुफिया एजेंसिया

बालाकोर्ट एयर स्ट्राइक के बाद देश में बड़े हमले को अंजाम देने की कोशिश

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो