scriptहरियाणा सरकार ने 15 जिलों में कल तक मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित करने के दिए आदेश | Haryana government orders suspension of mobile internet service | Patrika News

हरियाणा सरकार ने 15 जिलों में कल तक मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित करने के दिए आदेश

locationनई दिल्लीPublished: Jan 30, 2021 07:34:37 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

इन जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित रहेंगी।
वॉयस कॉल को छोड़कर रविवार की शाम पांच बजे तक सभी सेवाएं रोकी गई हैं।

mobile service ban
नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने किसानों के आंदोलन के मद्देनजर हिंसा को रोकने के उद्देश्य से राज्य के 15 जिलों में 31 जनवरी की शाम पांच बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित रखने के आदेश दिए हैं। इस दौरान वाॅयस काॅल सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा।
https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि वॉयस कॉल को छोड़कर रविवार की शाम पांच बजे तक
अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित रहेंगी।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये कदम उठाया

हरियाणा सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि वॉयस कॉल को छोड़कर अगले 24 घंटे के लिए 31 जनवरी शाम पांच बजे तक दूरसंचार सेवाएं;2जी, 3जी, 4जी, सीडीएमए, जीपीआरएस, सभी एसएमएस सेवाएं ;बैंकिंग और मोबाइल रीचार्ज को छोड़कर सभी डोंगल सेवाएं; मोबाइल नेटवर्क संबंधी आदि निलंबित रहेंगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये कदम उठाया गया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z0a7t
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो