script

विशेषज्ञों ने PM Modi को लिखा पत्र, Covid-19 Vaccine को लेकर लोगों को गलतफहमी में ना रखें

Published: Sep 02, 2020 05:24:48 pm

-Coronavirus: भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। -पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना ( Covid-19 Cases ) के 78 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आए है, इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के पार पहुंच गया है। -भारत में भी कोरोना वैक्सीन ( Covid-19 Vaccine ) को लेकर कई चरणों में परीक्षण चल रहे हैं।-स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि टीके के बारे में लोगों को किसी तरह की गलतफहमी में न रखें।

health experts letter to pm modi avoid false hope on covid-19 vaccine

विशेषज्ञों ने PM Modi को लिखा पत्र, Covid-19 Vaccine को लेकर लोगों को गलतफहमी में ना रखें

नई दिल्ली।
coronavirus भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना ( Covid-19 Cases ) के 78 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आए है, इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1045 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल 66,333 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में भी कोरोना वैक्सीन ( Covid-19 Vaccine ) को लेकर कई चरणों में परीक्षण चल रहे हैं।

coronavirus.jpg

इसी बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों ( Health Experts ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि टीके के बारे में लोगों को किसी तरह की गलतफहमी में न रखें। आपको बता दें कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वर्तमान में भारत में कोरोना के एक नहीं, बल्कि तीन कोरोना टीकों का परीक्षण चल रहा है।

Goa के सीएम प्रमोद सावंत की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संपर्क में आने वालों से की इस बात की अपील

coronavirus_01.jpg

साथ ही उन्होंने लोगों को यह आश्वासन भी दिया कि यह टीका इस साल के अंत तक उपलब्ध हो जाएगी। लेकिन, भारत के कुछ प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पीएम मोदी के इस बयान का पर पलटवार किया है

वैक्सीन की झूठी उम्मीद ना जगाएं
हाल ही में हेल्थ एक्सपर्ट के ज्वाइंट टास्क फोर्स ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है, ‘हमें यह मान लेना चाहिए कि कोरोना वायरस का कोई प्रभावी टीका जल्द ही नहीं आने वाला है। ‘लोगों को जल्द ही कोरोना वायरस का रामबाण इलाज मिलेगा, इस उम्मीद से बचने की जरूरत है।’

Covid-19 : 24 घंटे में 80024 नए कोरोना केस आए सामने, 1021 मौतें

covid19.jpg

आपको बता दें कि इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन ( IPHA ), इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन ( IAPSM ) और इंडियन एसोसिएशन ऑफ एपिडेमियोलॉजिस्ट ( IAE ) के विशेषज्ञों ने एक संयुक्त बयान जारी किया है।

इसमें हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा कि ‘भारत में फैले कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए वैक्सीन की कोई भूमिका नहीं है। यह मानना होगा कि आने वाले दिनों में कोई प्रभावी टीका उपलब्ध नहीं होगा। हमें ऐसे झूठे आश्वासन से बचना चाहिए। जब हमारे पास एक प्रभावी और सुरक्षित टीका उपलब्ध होगा, तब इसे डब्ल्यूएचओ की रणनीति के अनुसार विभाजित किया जाएगा।’

ट्रेंडिंग वीडियो