scriptPatrikaNews@1PM: विदेश मंत्री एस जयशंकर का पहला ट्वीट, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें | Home Minister Amit Shah takes charge,Pak team troll on social media | Patrika News

PatrikaNews@1PM: विदेश मंत्री एस जयशंकर का पहला ट्वीट, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 01, 2019 12:52:27 pm

Submitted by:

mangal yadav

1- गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यभार संभाला
2- कांग्रेस के संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी
3- विदेश मंत्री एस जयशंकर का पहला ट्वीट
4- AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरा
5- नए HRD मिनिस्टर निशंक भी डिग्री विवाद में घिरे
6- अमरीका ने भारत से जीएसपी दर्जा छीना
7- ट्रेड वॉर के बीच अमरीका ने चीन पर साधा निशाना
8- इग्लैंड के बल्लेबाज मोइन अली ने की जोफ्रा आर्चर की तारीफ
9- शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर घिरी पाकिस्तानी टीम
10- सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपों से मुक्त हुए डायरेक्टर विकास बहल

news of the Hour

PatrikaNews@1PM: विदेश मंत्री एस जयशंकर का पहला ट्वीट, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यभार संभाला

कार्यभार संभालने ही की अफसरों के साथ की बैठक

गृह मंत्रालय में आज अमित शाह का पहला दिन

शुक्रवार को हुए मंत्रालयों के बंटवारे में गृहमंत्री बने शाह
2- कांग्रेस के संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी

संसदीय की बैठक में राहुल गांधी का बयान

‘हमें आक्रामक बने रहना है, 52 सांसद इंच-इंच की लड़ाई लड़ेंगे’

सोनिया गांधी ने 12.13 करोड़ वोटरों को कहा धन्यवाद
3- विदेश मंत्री एस जयशंकर का पहला ट्वीट

‘सुषमा स्वराज जी के रास्ते पर चलना गर्व की बात’

शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया भी अदा किया

पूर्व आईएफएस अधिकारी जयशंकर को विदेश मामलों की व्यापक समझ
4- AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरा

‘300 सीट जीत कर हिंदुस्तान पर मनमानी नहीं कर सकते प्रधानमंत्री मोदी’

अगर मनमानी हुई तो संविधान के अनुसार लड़ेंगे- असदुद्दीन ओवैसी
हम यहां पर बराबर के शहरी है, किरायेदार नहीं- असदुद्दीन ओवैसी

5- नए HRD मिनिस्टर निशंक भी डिग्री विवाद में घिरे

रमेश पोखरियाल निशंक के आगे डॉक्टर पर उठे सवाल

विश्वविद्यालय श्रीलंका में न तो विदेशी और न ही घरेलू विश्वविद्यालय के तौर पर रजिस्टर्ड है
कोलंबो की ओपेन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने निशंक को डी लिट की डिग्री दी थी

6- अमरीका ने भारत से जीएसपी दर्जा छीना

जीएसपी दर्जा खत्म करने की अमरीका की घोषणा आगामी पांच जून से लागू हो जाएगी
इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा संभव

अमरीका ने भारत पर उसे व्यापार में सहूलियत नहीं प्रदान करने का लगाया था आरोप

7- ट्रेड वॉर के बीच अमरीका ने चीन पर साधा निशाना
चीन को पड़ोसियों की संप्रभुता को खत्म करना बंद करना होगा- अमरीका

चीन के अपने सभी पड़ोसी देशों से सीमा को लेकर चल रहा है विवाद

दक्षिण चीन सागर पर अपना एकाधिकार समझता है चीन
8- इग्लैंड के बल्लेबाज मोइन अली ने की जोफ्रा आर्चर की तारीफ

‘जोफ्रा आर्चर खतरनाक गेंदबाज, मैं दोबारा नहीं खेलना चाहूंगा’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे थे युवा गेंदबाज जोफ्रा आर्चर
‘आर्चर ने 7 ओवर में 27 रन देकर 3 बड़े बल्लेबाजों को आउट किया था, एक ओवर मेडन भी था’

9- शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर घिरी पाकिस्तानी टीम

सोशल मीडिया पर पाक के लोग कर रहे हैं कड़ी आलोचना
पाकिस्तानी टीम 21.4 ओवरों में ही 105 रन बनाकर हुई ढेर

वेस्ट इंडीज ने मात्र तीन विकेट खोकर आसानी से मैच जीता

10- सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपों से मुक्त हुए डायरेक्टर विकास बहल
पिछले साल विकास बहल पर एक पूर्व सहयोगी ने आरोप लगाए थे

इसके बाद विकास बहल को उनकी फिल्मों से अलग कर दिया गया था

एक आंतरिक जांच में विकास बहल को आरोप मुक्त कर दिया गया है
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो