विविध भारत

CORONA UPDATE : कैसे टॉप-10 देशों में 9 वें स्थान पर पहुंच गया भारत

केरल में पिछले एक सप्ताह में 300 से अधिक कोरोना के नए केस मिले हैं जो देश में संक्रमण दर से अधिक है। पिछले एक सप्ताह में राज्य में 666 से 1,003 संक्रमित हो गए। दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों में भारत 9वें नंबर (TOP-9) पर आ गया है। पहले इस स्थान पर तुर्की था। 24 मई को भारत दसवें नंबर पर पहुंचा था। संक्रमितों के मामले बढऩे के चलते चार दिन में ही भारत 9वें नंबर पर आ गया।

May 29, 2020 / 12:02 am

Ramesh Singh

नई दिल्ली. केरल में पिछले एक सप्ताह में 300 से अधिक कोरोना (CORONA VIRUS) के नए केस मिले हैं जो देश में संक्रमण दर से अधिक है। पिछले एक सप्ताह में राज्य में 666 से 1,003 संक्रमित हो गए। केरल में संक्रमितों की संख्या 12 दिन में जबकि देश में 14 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं। इस माह के मध्य तक वायरस संक्रमण काबू करने में सफल रहा था। केरल मॉडल की खूब चर्चा भी हुई थी लेकिन अन्य राज्यों व देशों से आने वाले यात्रियों की वजह से संक्रमण की नई लहर शुरू हो गई। इसके अलावा असम में केरल की तुलना में नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं जहां पिछले एक सप्ताह में 170 से 774 संक्रमित हो गए।
मई के मध्य में 100 दिन में केस दोगुने
केरल में मई माह के मध्य में संक्रमितों के दोगुना होने का समय 100 दिनों से अधिक था। इस अवधि में कई दिनों तक एक भी नया केस रिपोर्ट नहीं हुआ था। 90 फीसदी से अधिक संक्रमित स्वस्थ हो घर लौट चुके थे। सिर्फ तीन मौतें हुई थीं।
4000 केस जो किसी राज्य में दर्ज नहीं
इस समय इतना तेजी से किसी राज्य में संक्रमित नहीं बढ़ रहे हैं। इसके अलावा करीब 4000 ऐसे भी केस हैं जो रहने वाले किसी और राज्य के हैं लेकिन उनका परीक्षण किसी और राज्य में हुआ है। इनकी संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। मूल राज्य व जिस राज्य में परीक्षण हुआ दोनों में से कोई भी उन्हें अपने राज्य के आंकड़े में शामिल करना नहीं चाहते हैं।
इसलिए संक्रमितों में 9 वें स्थान पर पहुंचा भारत
देश में कुल मामले 1.65 लाख से अधिक हो गए हैं। गुरुवार 6941 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 161 मरीजों की मौत हुई है। तमिलनाडु में 827 रेकार्ड नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में 344 तेलगाना 117 व हरियाणा में 124 रेकार्ड नए केस सामने आए हैं।
दिल्ली अब तीसरे स्थान पर
गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में फिर 1024 नए संक्रमित मिले। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16281 हो गई है। दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 1024 नए मामले मिले हैं। जबकि गुजरात में पिछले दो सप्ताह में नए केस मिलने की गति पहले से धीमी हो गई है। हालांकि गुजरात में 22 और मौतों के साथ 960 मौतें जबकि दिल्ली में तीन और मौतों के साथ कुल संख्या 316 हुई है।

Home / Miscellenous India / CORONA UPDATE : कैसे टॉप-10 देशों में 9 वें स्थान पर पहुंच गया भारत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.