scriptPradhan Mantri Awas Yojana: जानें कौन कर सकता है अप्लाई और कितनी मिलेगी अधिकतम सब्सिडी | How To Apply For Pradhan Mantri Awas Yojana | Patrika News
विविध भारत

Pradhan Mantri Awas Yojana: जानें कौन कर सकता है अप्लाई और कितनी मिलेगी अधिकतम सब्सिडी

Pradhan Mantri Awas Yojana: देश के हर एक नागरिक का अपना घर बनाने का सपना हो पूरा, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए आर्थिक सहायता के रूप में सब्सिडी दी जाती है। अगर आप भी…

जयपुरSep 26, 2020 / 02:50 pm

Deovrat Singh

BLC houses are becoming beneficiaries due to increase in the cost of construction materials

BLC houses are becoming beneficiaries due to increase in the cost of construction materials

Pradhan Mantri Awas Yojana: देश के हर एक नागरिक का अपना घर बनाने का सपना हो पूरा, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए आर्थिक सहायता के रूप में सब्सिडी दी जाती है। अगर आप भी पहली बार अपना घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं। केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है। इस योजना का लाभ उन्हीं को मिलेगा, जिनकी सालाना आय 6 लाख से 18 लाख के बीच है और वे पहली बार घर खरीद रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत पहली बार घर खरीदने वालों को होम लोन पर ब्याज की सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी 2.67 लाख रुपये तक हो सकती है। इस योजना के लिए शहरों और प्राधिकरण के अनुसार मापदंड अलग अलग होते हैं।

आय के अनुसार कैटेगरी
3 लाख से 6 लाख सालाना आय वाले इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) लोअर इनकम ग्रुप (LIG),
6 लाख से 12 लाख सालाना आय वाले मिडिल इनकम ग्रुप 1 (MIG1)
12 लाख से 18 लाख सालाना आय वाले मिडिल इनकम ग्रुप 2 (MIG2)

31 मार्च 2021 तक करें अप्लाई
देशभर में फैले कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है। इस योजना के जरिए करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाया जा चुका है। सब्सिडी की दर के लिए सरकार ने इनकम के नॉर्म्स सेट किए हुए हैं। हाउसिंग स्कीम का लाभ न लिया हो तभी इस योजना के तहत लोन और घर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

How To Apply For Pradhan Mantri Awas Yojana
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://pmaymis.gov.in पर विजिट करना है।
अब होम पेज सेक्शन है- Citizen Assessment, इसके ड्रॉप-डाउन मेनू में आपको Benefit under other 2 components ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
ऑप्शन सलेक्ट करने पर, आप नेक्स्ट पेज पर जाएंगे, जिसमें Check Aadhaar/Virtual ID No. Existence की डीटेल दी गई होगी।
यहां अपनी जानकारी को वेरीफाई करना होता है, यहां अपना आधार नंबर डालें और आधार में जो आपका नाम है, वह लिखें। इसके बाद टर्म को टिक कर चेक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आप नेक्स्ट पेज पर रिडाइरेक्ट कर दिए जाएंगे,जहाँ एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा। यहां आपको सभी जरुरी जानकारियां जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आई, पर्सनल जानकारी, इनकम स्टेटमेंट, बैंक अकाउंट डीटेल भरनी होगी। जानकारी भरने के बाद डिस्कलेमर चेकबॉक्स बटन पर क्लिक करना होगा और कैप्चा डालना होगा। फिर Save पर क्लिक करें। इस तरह ऑनलाइन अप्लाई का प्रोसेस पूरा हो जाएगा। आप चाहें तो भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।


अगर आपने प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए आवेदन किया था तो आपको सबसे पहले rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Home / Miscellenous India / Pradhan Mantri Awas Yojana: जानें कौन कर सकता है अप्लाई और कितनी मिलेगी अधिकतम सब्सिडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो