scriptआप घर बैठे खुद ठीक करवा सकते हैं आधार कार्ड की गलतियां, ये है तरीका | How to Update Aadhaar Details online at home | Patrika News

आप घर बैठे खुद ठीक करवा सकते हैं आधार कार्ड की गलतियां, ये है तरीका

Published: Sep 16, 2016 12:11:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

आधार कार्ड में दर्ज गलतियों को अब आप घर बैठे खुद ही कर सकते हैं ठीक

aadhaar card update

aadhaar card update

नई दिल्ली। कई बार आधार कार्ड में कई गलतियां आ जाती है जिन्हें ठीक करवाना लोगों के लिए टेडी खीर बन जाता है। लेकिन अब आप खुद घर बैठे ही इन गलतियों को ठीक करवा सकते हैं। यह काम आप UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर खुद ही करवा सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप अपने आधार कार्ड में दर्ज नाम, जन्मतिथि, लिंग अथवा पते जैसी चीजें ऑनलाइन ही अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फोलो करने हैं-

– यूआईडीएआई की वेबसाइट में Update Aadhaar Details पर जाएंगे। यहां अपना आधार कार्ड नंबर डालें और टैक्सट/डिजिट वेरिफिकेशन डालकर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।

– इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वनटइम पासवर्ड (OTP) आएगा। इसे बॉक्स में डालकर लॉग इन करें।

– इसके बाद आपको नाम, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता अथवा ई-मेल आईडी आदि में जो भी अपडेट करना है उसके आगे चेक मार्क लगाएं। इसके बाद डाटा चेंज करके सबिमिट करें।

– इसके बाद आपने जो भी सूचना चेंज की है उससें संबंधित दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें और सबमिट करें।

– अंत में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए एजेंसी चुनें। इसके बाद आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज के साथ अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) आएगा।

– URN को संभालकर रखें, क्योंकि इससें और आधार नंबर से ही आप अपना अपडेट ट्रैक कर सकते हैं। इसके बाद दो से तीन सप्ताह में आपका अपडेटेड आधार कार्ड आ जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो