scriptइस दिन बंगाल की खाड़ी में उठेगा ऐसा तूफान, इन इलाकों में होगा बड़ा असर | hurricane will be rise in bay of bengal | Patrika News

इस दिन बंगाल की खाड़ी में उठेगा ऐसा तूफान, इन इलाकों में होगा बड़ा असर

locationनई दिल्लीPublished: Aug 01, 2018 04:43:12 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

बंगाल की खाड़ी में उठ सकता है बड़ा तूफान।

TUFAN

इस दिन बंगाल की खाड़ी में उठेगा ऐसा तूफान, इन इलाकों में होगा बड़ा असर

नई दिल्ली। देश में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। बुधवार को राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने अगामी 6 अगस्त को लेकर भारी चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, 6 अगस्त को बंगाल की खाड़ी से तूफान उठ सकता है। इस तूफान का बिहार के साथ-साथ हिमालय के क्षेत्रों में बड़ा असर देखने को मिल सकता है।
6 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में उठ सकता है तूफान

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश से बिहार और असम तक मानसून के सक्रिय रहने के कारण पटना के आसपास और गंगा के तटीय क्षेत्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि मंगलवार को पटना को छोड़कर राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश हुई। राजधानी के आसपास के इलाके में पूरे दिन आकाश में बादल छाए रहने के कारण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को
पूर्णिया में सबसे ज्यादा 13 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई। वहीं, सोमवार की रात गया में 18.8 एमएम और भागलपुर में 3.6 एमएम वर्षा हुई। फॉरबिसगंज में 8 एमएम, खगडिया में 7 एमएम, मधुबनी में 6 एमएम, सहरसा, सीतामढ़ी, किशनगंज और सुपौल में 5-5 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से जो साप्ताहिक पूर्वानुमान जारी किया गया है, उसके मुताबिक गुरुवार को बिहार के कई हिस्से में मानसून सक्रिय रहेगा। उत्तर बिहार में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना रहेगी। वहीं, 6 अगस्त को सभी को सावधान रहने को कहा गया है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में उठने वाले तूफान से मौसम ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। गौरतलब है कि इन दिनों कई इलाकों में भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है। साथ काफी संख्या में जान-माल का भी नुकसान हुआ है। वहीं, कई इलाकों मे राहत और बचाव का कार्य भी जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो