नई दिल्लीPublished: May 25, 2023 03:49:45 pm
Prabhanshu Ranjan
एक मजदूर बेबस मां ने अपनी तीन साल की बच्ची को धूप से बचने के लिए पार्किंग एरिया में सुला दिया था। मां उसी बिल्डिंग के बगल में काम रही थी। पार्किंग एरिया में एक कार पार्किंग के दौरान उस बच्ची की कार की चपेट में आने से मौत हो गई।
मौत कब कहां आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। धूप से बचाने के लिए मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को जिस सुरक्षित जगह पर सुलाया था, वहीं एक कार बच्ची की काल बनकर आ गई। बच्ची की मौत कुछ इस तरह हुई कि इसमें न तो कार के ड्राइवर को दोषी ठहराया जा सकता है और ना ही बच्ची की मां को। दरअसल एक महिला ने अपनी तीन साल की बेटी को बिल्डिंग के पार्किंग एरिया में सुला दिया था। जहां एक कार पार्किंग के लिए आई। ड्राइवर हर रोज की भांति सामान्य तरीके से कार पार्क कर रहा था। लेकिन उसे सामने फर्श पर सुलाई गई बच्ची पर नजर नहीं गई। ऐसे में पार्किंग के दौरान कार के नीचे आकर बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद उसकी मां ने जो कहा उसे सुनकर आपका कलेजा कांप जाएगा।