नई दिल्लीPublished: May 30, 2021 05:59:58 pm
Mohit sharma
कोरोना पाबंदियों के महत्व को समझाने के लिए हैदराबाद के एक आर्टिस्ट ने सड़क पर कोरोना वायरस की एक शानदार पेंटिंग बनाई है।
नई दिल्ली। देश में अभी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ( Second wave of coronavirus ) जारी है। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन ( Lockdown ) और कर्फ्यू जैसे कदम उठाए गए हैं। इस बीच कोरोना पाबंदियों के महत्व को समझाने के लिए हैदराबाद के एक आर्टिस्ट ने सड़क पर कोरोना वायरस की एक शानदार पेंटिंग बनाई है। आर्टिस्ट ने इस पेंटिंग पर लिखा है Stay Home, If Not, I Will Be At Your Home।