विविध भारत

Labourers Crisis: हैदराबाद के बिल्डर ने मजदूरों को वापस बुलाने के लिए भेजा Flight का टिकट

Labourers Crisis: प्रवासी मजदूरों ( Migrant Labourers ) को वापस बुलाने के लिए बिल्डर ने भेजा फ्लाइट टिकट
कई बिल्डर्स एसी ट्रेनों ( AC Trains ) का भी भेज रहे हैं टिकट
Lockdown में हैदराबाद में 50 फीसदी मजदूरों की कमी

नई दिल्लीJun 04, 2020 / 04:35 pm

Kaushlendra Pathak

हैदराबाद के एक बिल्डर ने मजदूरों को वापस बुलाने के लिए भेजा फ्लाइट का टिकट।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) को लेकर 25 मार्च से देश में लॉकडाउन ( Lockdown ) जारी है। वहीं, एक जून से लॉकडाउन 5.0 ( Lockdown 5.0 ) का आगाज हो चुका है, जिसकी मियाद 30 जून तक की है। लॉकडाउन के कारण काफी संख्या में प्रवासी मजदूर ( Migrant Labourers ) पलायन कर चुके हैं। वहीं, अब धीरे-धीरे चीजें सामान्य होने लगी है और काम-काज भी शुरू हो गया है। लेकिन, मजदूरों ( Labourers Crisis ) की कमी होने लगी। कई प्रवासी मजदूर ऐसे हैं जो दोबारा अपने घर को छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं। जबकि, कुछ मजदूर वापस जाने के लिए तैयार हैं। इसी कड़ी में हैदारबाद ( Hyderabad ) के एक बिल्डर ने मजदूरों को वापस बुलाने के लिए फ्लाइट का इंतजाम किया है।
‘कई मजदूर वापस नहीं आना चाहते’

दरअसल, ज्यादातर मजदूर बिहार ( Bihari Labourers ), झारखंड ( Jharkhand Labourers ), उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के रहने वाले हैं। लॉकडाउन के कारण ज्यादातर मजदूर अपने घर लौट चुके हैं। ऐसे में काम शुरू होने से मजदूरों की किल्लत होने लगी है। कुछ ऐसा ही हुआ है आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में। यहां के एक बिल्डर ( Builder ) ने मजदूरों को वापस बुलाने के लिए उन्हें एयर टिकट भेजा है। लेकिन, कई मजदूर ऐसे हैं जिन्होंने साफ कहा दिया है कि वे दोबारा वापस नहीं जाना चाहते हैं।
‘मजदूरों को वापस बुलाने के लिए दिए जा रहे हैं ऑफर’

बताया जा रहा है कि इन मजदूरों ( Migrant Labourers ) को बुलाने के लिए चार से पांच हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु से इन मजदूरों को बुलाया जा रहा है। मालिक को एक टिकट पर चार से पांच हजार रुपए करने पर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण हैदराबाद में तकरीबन 50 फीसदी मजदूरों की कमी हो गई है। लिहाजा, मजदूरों को बुलाने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं कई बिल्डर्स मजदूरों को एसी ट्रेन का टिकट भी भेज रहे हैं। एक कंपन के वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि सभी कॉन्ट्रेक्टर्स से कहा गया है कि फ्लाइट का टिकट देकर मजदूरों को जल्द से जल्द बुलाएं, क्योंकि काम प्रभावित हो रहा है। यहां आपको बता दें कि लॉकडाउन 5.0 में केन्द्र सरकार ने चरणबद्ध तरीके से देश को दोबार खोलने के आदेश दिए हैं। लिहाजा, अब मजदूरों की कमी होने लगी है।

Home / Miscellenous India / Labourers Crisis: हैदराबाद के बिल्डर ने मजदूरों को वापस बुलाने के लिए भेजा Flight का टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.