विविध भारत

IIT दिल्ली के छात्रों ने किया गजब का आविष्कार, अब लोगों को मिलेगी 95% शुद्ध हवा

ये नासोफिल्टर काफी किफायती और सस्ता होगा। इस फिल्टर को आसानी से नाक में लगाया जा सकेगा, जिसके बाद 95 फीसदी शुद्ध हवा मिलेगी।

Sep 24, 2017 / 03:49 pm

Kapil Tiwari

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि एक तरफ तो हम इंजीनियर और डॉक्टर बना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान जैश और लश्कर जैसे आतंकी संगठन बना रहा है। सुषमा स्वराज की इस बात को सही कर दिखाया है IIT दिल्ली के छात्रों ने, जिन्होंने प्रदूषण से बचने का एक तरीका इजात कर डाला है।
फिल्टर से मिलेगी शुद्ध सांस
आपको बता दें कि भारत के कई महानगरों में बढ़ता प्रदूषण एक बहुत बढ़ी समस्या बन चुका है। जहरीले हो चुके वातावरण की वजह से लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में जन कल्याण के लिए IIT दिल्ली के शोधकर्ताओं ने एक ऐसे पॉल्यूशन फिल्टर का आविष्कार किया है, जो वायुमंडल में मौजूद हवा को फिल्टर कर सांस के रुप में आपके शरीर के अंदर पहुंचाएगा। शोधकर्ताओं ने इसका नाम नासो फिल्टर रखा है। ये नासो फिल्टर 95 फीसदी तक हवा में मौजूद धूल मिट्टी को फिल्टर करेगा, साथ ही ये बहुत ही किफायती भी होगा। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत मात्र 10 रुपए होगी। आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने आम लोगों को ध्यान में रखते हुए इस नासो फिल्टर का आविष्कार किया है।
95 फीसदी हवा को शुद्ध करेगा फिल्टर
शोधकर्ताओं ने बताया है कि इसका उपयोग करना भी काफी आसान होगा। नासो फिल्टर को आसानी से नाक में लगाया जा सकेगा, इसको लगाने के बाद आप बिल्कुल भी असहज महसूस नहीं करेंगे। इसको नाक में लगाने के बाद सांस भी आसानी से ली जा सकेगी। शोधकर्ताओं के द्वारा आविष्कार किया गया ये पॉल्यूशन फिल्टर लोगों को काफी हद तक जहरीली हवा से बचाएगा। इसका इस्तेमाल करने से आपको 95 फीसदी शुद्ध और साफ हवा मिलेगी। नासो फिल्टर का इस्तेमाल करने से लोगों को सांस लेने में होने वाली दिक्कतों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
इवेंट में 200 से ज्यादा कंपनियां पहुंची थी
नासो फिल्टर को शोधकर्ताओं ने शनिवार को आईआईटी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान प्रदर्शित किया। इस इवेंट में छात्रों के आविष्कारों का मूल्यांकन करने के लिए 200 से ज्यादा IT कंपनियां आई हुई थीं। इस इवेंट में छात्रों ने विभिन्न उद्देश्यों और क्षेत्रों को ध्यान में रखकर कई तकनीकी उपकरण तैयार किए थे, जिसमें डिफेंस, पर्यावरण संरक्षण, किफायती स्वास्थ्य देखभाल, स्मार्ट शहरों और ऊर्जा से संबंधित उपकरण शामिल हैं।
एक क्लिक में हेलमेट होगा ऑन
पॉल्यूशन फिल्टर के अलावा इस इवेंट में कई और उपकरणों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें एयर क्वालिटी मॉनिटर्स, मिट्टी में नमी के स्तर का पता लगाने और पानी को नियंत्रित करने वाला सेंसर और एक ऐसा हेलमेट जिसके सिर्फ एक बटन को दबाने से ही पूरे सिर को कवर कर लेगा।

Home / Miscellenous India / IIT दिल्ली के छात्रों ने किया गजब का आविष्कार, अब लोगों को मिलेगी 95% शुद्ध हवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.