scriptमौसम विभाग का अनुमान, इस साल जमकर होगी बारिश, नहीं पड़ेगा सूखा | IMD forecasts normal monsoon in 2018, 97 per cent rainfall | Patrika News

मौसम विभाग का अनुमान, इस साल जमकर होगी बारिश, नहीं पड़ेगा सूखा

locationनई दिल्लीPublished: Apr 16, 2018 06:51:02 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

इस साल मानसून की अवधि 97 प्रतिशत रहेगी। मानसून मई के मध्य में सबसे पहले केरल पहुंचेगा और 45 दिनों के अंदर पूरे देश में फैल जायेगा ।

monsoon in 2018
नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए इस साल मानसून अच्छी खबर लेकर आने वाला है। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि इस साल मानसून सीजन में अच्छी बरसात होगी। जिससे फसलों की बेहतर पैदावार की संभावना है। विभाग के मुताबिक इस बार मानसून की अवधि के 97 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
97 फीसदी लंबा होगा मानसून
मौसम विभाग के महानिदेश के जे रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस वर्ष का पहला मानसून पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि इस वर्ष मानसून के सामान्य रहने की संभावना है। मानसून 97 प्रतिशत रहेगा। उन्होंने बताया कि मानसून मई के मध्य में सबसे पहले केरल पहुंचेगा और 45 दिनों के अंदर पूरे देश में फैल जायेगा ।
बेहतर होगी खरीफ की फसल
जे रमेश के मुताबिक यह लगातार तीसरा वर्ष है जब मानसून सामान्य रहेगा। देश में करीब 45 प्रतिशत सिंचित क्षेत्र है और शेष भूमि पर वर्षा आधारित खेती की जाती है जिसके लिए मानसून का सामान्य रहना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। मानसून बेहतर रहने से खरीफ फसलों की बुआई अच्छी हो सकती है।
सूखा पड़ने की कोई संभावना नहीं
इससे पहले मौसम संबंधी पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी कंपनी स्काइमेट ने भी इस साल के मानसून का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि 2018 में मानूसन सामान्य रह सकता है। स्काइमेट के अनुसार, इस साल सूखा पड़ने की संभावना शून्य फीसदी है। स्काइमेट की ओर से जारी दीर्घावधि मानसून पूवार्नुमान के अनुसार, जून से सितंबर की चार माह की मानसून अवधि में दीर्घावधि औसत 887 मिलीमीटर के मुकाबले इस साल 100 फीसदी बारिश होने का अनुमान है।
स्काइमेट के मुताबिक माननसून 2018 में प्रति माह वर्षा की संभावना इस प्रकार है :

जून – दीर्घावधि औसत के मुकाबले 111 फीसदी बारिश हो सकती है (जून में औसतन 164 मिमी वर्षा होती है।)
सामान्य बारिश की संभावना : 30 फीसदी
सामान्य से अधिक बारिश की संभावना : 60 फीसदी
सामान्य से कम बारिश की संभावना : 10 फीसदी
जुलाई-दीर्घावधि औसत के मुकाबले 97 फीसदी बारिश हो सकती है (जुलाई में औसतन 289 मिमी वर्षा होती है।)
सामान्य बारिश की संभावना : 55 फीसदी
सामान्य से अधिक बारिश की संभावना : 15 फीसदी
सामान्य से कम बारिश की संभावना : 30 फीसदी
अगस्त-दीर्घावधि औसत के मुकाबले 96 फीसदी बारिश हो सकती है (अगस्त में औसतन 261 मिमी वर्षा होती है।)
सामान्य बारिश की संभावना : 55 फीसदी
सामान्य से अधिक बारिश की संभावना : 10 फीसदी
सामान्य से कम बारिश की संभावना : 35 फीसदी
सितंबर-दीर्घावधि औसत के मुकाबले 101 फीसदी बारिश हो सकती है (सितंबर में औसतन 173 मिमी वर्षा होती है।)
सामान्य बारिश की संभावना : 60 फीसदी
सामान्य से अधिक बारिश की संभावना : 20 फीसदी
सामान्य से कम बारिश की संभावना : 20 फीसदी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो