scriptPatrikaNews@11am: IMF ने की मोदी सरकार की तारीफ, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | IMF on modi govt,JK encounter,Yogi adityanath,Hisar Child rescue | Patrika News
विविध भारत

PatrikaNews@11am: IMF ने की मोदी सरकार की तारीफ, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- IMF ने की मोदी सरकार की तारीफ
2- जम्मू कश्मीर में 24 घंटों में चार एनकाउंटर
3- UP में सहारनपुर से चुनावी बिगुल फूकेंगे योगी
4- बोरवेल में गिरे मासूम को बाहर निकालने में जुटी सेना
5- इराक में मोसुल में टिगरिस नदी में नाव डूबने से 83 लोगों की मौत

नई दिल्लीMar 22, 2019 / 11:03 am

अमित कुमार बाजपेयी

PatrikaNews@11AM

PatrikaNews@11am: IMF ने की मोदी सरकार की तारीफ, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- IMF ने की मोदी सरकार की तारीफ

भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक- IMF

‘पिछले पांच साल में भारत की औसत वृद्धि दर करीब सात फीसदी रही है’
भारत ने पिछले वर्षों में कई आर्थ‍िक सुधार किए हैं- IMF

ऊंचे ग्रोथ रेट को बनाए रखने के लिए ज्यादा सुधार करने की जरूरत है- IMF

भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में विस्तार से आकलन अगले महीने होगा
आईएमएफ अगले महीने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक सर्वे जारी करेगा

यह रिपोर्ट विश्व बैंक की बैठक से पहले आ रही है

2- जम्मू कश्मीर में 24 घंटों में चार एनकाउंटर

टॉप लश्कर कमांडर अली समेत 5 आतंकी ढेर
ताजा एनकाउंटर शोपियां जिले के इमाम साहब में शुरू हुआ है

माना जा रहा है कि 2-3 आतंकी एक घर में छिपे हुए हैं

बंदीपोरा में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी मारे गए हैं
मारे गए आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर अली भाई भी शामिल है

इसी तरह बारामूला जिले में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए

इस दौरान एक अधिकारी समेत तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए
3- UP में सहारनपुर से चुनावी बिगुल फूकेंगे योगी

सीएम योगी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी

माँ शाकुम्भरी के आशीर्वाद से प्रदेश चुनाव अभियान शुरू करने की बात कही

वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति से मुक्त करने की कही बात
‘लकड़ी की नक्काशी के लिए प्रसिद्ध सहारनपुर से प्रारम्भ कर भाजपा के विजय रथ का पथ प्रशस्त करूंगा’

‘मुझे विश्वास है यहां की जनता विजय सुनिश्चित करेगी’

सहारनपुर उत्तर प्रदेश की पहली लोकसभा सीट है
इसके अलावा 2017 में हुई हिंसा के कारण इस सीट पर सभी की नजर है

4- बोरवेल में गिरे मासूम को बाहर निकालने में जुटी सेना

हिसार जिले के एक गांव में 60 फुट गहरे बोरवेल में डेढ़ साल का बच्चा गिरा
बच्चे को निकालने के लिए 24 घंटे से अधिक से ऑपरेशन से जारी है
सेना के विशेषज्ञों और एनडीआरएफ, पुलिस अधिकारियों को बचाव अभियान में मदद कर रही है

अधिकारियों ने बोरवेल से 20 फुट दूर इसके समानंतर बोरवेल खोदना शुरू कर दिया है

प्रशासन की योजना दोनों बोरवेल के बीच सुरंग बनाकर बच्चे को सुरक्षित निकालने की है
बोरवेल में नाइट विजन कैमरा डाला गया है

इसके जरिए बच्चे की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है

5- इराक में मोसुल में टिगरिस नदी में नाव डूबने से 83 लोगों की मौत
नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे जो कुर्द नववर्ष मना रहे थे

उत्तरी नाइनवेह प्रांत में नागरिक सुरक्षा के प्रमुख कर्नल ने दी जानकारी

बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में लोग नवरोज मनाने के लिये बाहर निकले थे
नवरोज कुर्द नववर्ष और वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक होता है

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल बद्र ने कहा कि खोज अभियान अब भी जारी है

खलील ने कहा तकनीकी समस्याओं की वजह से नौका पलटी
मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं

Home / Miscellenous India / PatrikaNews@11am: IMF ने की मोदी सरकार की तारीफ, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो