scriptLockdown के 50 दिन पूरे, दिल्ली में 254 गुणा बढ़े COVID-19 के मरीज | In 50 days of lockdown number of Covid-19 cases in Delhi increases 254 times | Patrika News

Lockdown के 50 दिन पूरे, दिल्ली में 254 गुणा बढ़े COVID-19 के मरीज

locationनई दिल्लीPublished: May 13, 2020 01:15:33 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

देश में काफी तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस ( coronavirus )
Lockdown के 50 दिन पूरे
दिल्ली ( Delhi ) में 254 गुणा बढ़े कोरोना के मामले

coronavirus in delhi

लॉकडाउन में दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus ) की दंश झेल रहा है। आलम ये है कि इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन ( Lockdown 3.0 ) लागू है। इसके बावजूद काफी तेजी से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। लॉकडाउन के 50 दिन पूरे हो चुके हैं, ऐसे में देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi ) को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जो बेहद ही चौंकाने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, 50 दिन के लॉकडाउन में दिल्ली में 254 गुणा कोरोना मरीजों की सख्या में इजाफा हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 24 मार्च से रात बारह बजे से देश में संपूर्ण लॉकडाउन लागू हुआ था। उस वक्त दिल्ली में कोरोना के 30 मरीज थे। लेकिन, 12 मई तक दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 7639 पहुंच गया है। दरअसल, मई महीने में दिल्ली में हर दिन तकरीबन 200 से 400 कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं, 24 मार्च तक दिल्ली में कोरोना वायरस से एक शख्स की मौत हुई थी, जबकि अब 86 लोग इस खतरनाक वायरस के शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन पार्ट-1 में दिल्ली में कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई। जबकि, लॉकडाउन पार्ट- 2 ( Lockdown 2.0 ) यानी 30 अप्रैल तक 59 लोगों की मौत हो चुकी थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को दिल्ली में सबसे ज्यादा एक दिन में 13 लोगों की मौत हुई है। जबकि, अब तक 16 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को 8431 लोगों की जांच हुई। वहीं, अब तक एक लाख लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। मंगलवार को 383 लोग कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक 2512 लोग इस महामारी से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में रिकवरी रेट का आंकड़ा 33 फीसदी है। गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में 406 कोरोना के नए केस आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। आंकड़े ये बता रहे हैं कि दिल्ली में काफी तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है। क्योंकि, केन्द्र सरकार ने भी Lockdown 3.0 में भी दिल्ली के सभी जिलों को रेड जोन में रखा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो