विविध भारत

लालू परिवार की बेनामी संपत्ति होगी जब्त, RJD सुप्रीमो से मिलने रिम्स पहुंचे तेज प्रताप

Lalu Prasad Yadav के परिवार पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी
RJD सुप्रीमो के परिवार के बैंक खाते भी होंगे जब्त
रांची के रिम्स में भर्ती हैं लालू प्रसाद यादव

नई दिल्लीJun 22, 2019 / 01:45 pm

Kaushlendra Pathak

लालू परिवार की बेनामी संपत्ति होगी जब्त, RJD सुप्रीमो से मिलने रिम्स पहुंचे तेज प्रताप

नई दिल्ली। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( lalu prasad yadav ) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। आयकर विभाग ने लालू परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और जल्द ही इनकी बेनामी संपत्ति जब्त की जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग ( Income tax department ) की इस कार्रवाई में लालू परिवार के अवैध बैंक खातों के साथ-साथ फेयर ग्रो होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े मकान को भी जब्त करने की प्रक्रिया की जाएगी। इधर, लालू प्रसाद से मिलने के लिए RJD नेता तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) रिम्स पहुंचे।
 

लालू परिवार की बेनामी संपत्ति होगी जब्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग ने लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) के परिवार की बेनामी संपत्ति जब्त करने पर अंतिम मुहर लगा दी है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में एक्शन लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि लालू परिवार की यह संपत्ति पटना हवाई अड्डे के समीप है। इसी बिल्डिंग में फेयर ग्रो होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी चल रही थी।
यहां आपको बता दें कि फेयर ग्रो होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी में लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, छोटे बेटे तेजस्वी यादव , बेटी रागिनी और चंदा बतौर निदेशक कार्यरत थे। ये सभी साल 2014 से लेकर 2014 तक इस पद पर कार्यरत थे।
 

file photo
बैंक खाते भी होंगे जब्त

वहीं, नोटबंदी के दौरान मजदूरों के नाम लालू प्रसाद के परिवार ने आवामी बैंक में दर्जनों खाते खोलकर लाखों रुपये जमा करा दिए गए थे, जिसे इनकम टैक्स ने सीज करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि चारा घोटला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) इन दिनों रांची के रिम्स में इलाज करवा रहे हैं।
 

https://twitter.com/ANI/status/1142334969005641728?ref_src=twsrc%5Etfw
रिम्स पहुंचे तेजप्रताप यादव

लालू प्रसाद से मिलने के लिए उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) शनिवार को रिम्स पहुंचे। तेज का कहना था कि वो अपने पिता से आशीर्रवाद लेने के लिए आए हैं। हालांकि, चर्चा यह है कि दोनों के बीच आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। अब देखना यह है कि आयकर विभाग की कार्रवाई और लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) आगे किस तरह की रणनीति बनाते हैं।

Home / Miscellenous India / लालू परिवार की बेनामी संपत्ति होगी जब्त, RJD सुप्रीमो से मिलने रिम्स पहुंचे तेज प्रताप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.