scriptपिछले दस सालों में 11 गुना बढ़ गया देश का कृषि बजट, यहां होता है सबसे ज्यादा खर्च | India agriculture budget rises 11 times since 2009-10 | Patrika News

पिछले दस सालों में 11 गुना बढ़ गया देश का कृषि बजट, यहां होता है सबसे ज्यादा खर्च

Published: Oct 04, 2020 01:58:37 pm

वर्ष 2009-10 में कृषि मंत्रालय का बजट सिर्फ 12,000 करोड़ रुपये था, जिसे 11 गुना बढ़ाकर 1.34 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।कृषि मंत्रालय के बजट में हुई यह ग्रोथ समर्थन मूल्य पर खाद्यानों और अन्य कृषि उपज की खरीद पर होने वाले सरकारी खर्च को बताती है।

AGRICULTURE--- जिले में सहायक कृषि अधिकारी व पर्यवेक्षकों के 200 पद खाली

AGRICULTURE— जिले में सहायक कृषि अधिकारी व पर्यवेक्षकों के 200 पद खाली

भारत सरकार में श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने एक जानकारी देते हुए कहा है कि कृषि मंत्रालय का बजट वर्ष 2009-10 में यूपीए शासन के दौरान 12,000 करोड़ रुपए था जो अब दस वर्षों बाद 2019-20 में 11 गुणा बढ़ कर 1.24 लाख करोड़ रुपए हो गया है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय के बजट में हुई यह ग्रोथ समर्थन मूल्य पर खाद्यानों और अन्य कृषि उपज की खरीद पर होने वाले सरकारी खर्च को बताती है।

उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2014 में पदभार संभालने के बाद से गांवों, किसानों, गरीबों और कृषि की निरंतर प्रगति हुई है। उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2009-10 में कृषि मंत्रालय का बजट सिर्फ 12,000 करोड़ रुपये था, जिसे 11 गुना बढ़ाकर 1.34 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।’

कृषि कानूनों के लिए कही ये बड़ी बात
नए कृषि कानूनों पर बोलते हुए गंगवार ने कहा कि इन विधेयकों के लागू होने से आम किसानों को बहुत लाभ होगा। व अपनी फसल को अन्य राज्यों में तथा ऊंची कीमतों पर बेच सकेंगे। किसानों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कृषि उपज खरीदने की व्यवस्था खत्म होने की बात पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है वरन सरकार किसानों को पहले से अधिक अवसर उपलब्ध करवा रही है ताकि वे अधिक मुनाफा कमा सकें।

श्रम कानूनों पर भी बोले गंगवार
उन्होंने कहा कि भारत ने 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सभी को साथ मिलकर काम करना होगा तभी हम इस लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि नए श्रम कानून व्यापार को सुगम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उद्योग और श्रमिक दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं, दोनों को साथ मिलकर काम करना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो