scriptसरकार की महत्वपूर्ण योजना का जरूरतमंद को मिले लाभ | Government plans significant benefits to the needy | Patrika News

सरकार की महत्वपूर्ण योजना का जरूरतमंद को मिले लाभ

locationनई दिल्लीPublished: Feb 27, 2017 12:26:00 am

Submitted by:

​babulal tak

खींवसर (एसं). पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतिकरण योजना के तहत वंचित ढाणियों में विद्युत कनेक्शन जारी करने के लिए रविवार को ग्राम भावण्डा, नागड़ी, भाकरोद व खरनाल में आयोजित एक दिवसीय शिविर में ग्रामीणों के मौके पर कनेक्शन के लिए आवेदन लेकर विद्युत कनेक्शन जारी करने की कार्यवाही की गई।

इस दौरान बीपीएल परिवारों को भी विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आसपास के गांवों के बड़े संख्या में ग्रामीण अपने आवेदन पत्र लेकर शिविरों में पहुंचे। नागड़ी में आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुए योजना के सहायक अभियंता रामचन्द्र सारण ने कहा कि सरकार बिजली से वंचित ढाणियों में बिजली पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण योजना चला रही है। पात्र व्यक्ति इसका समुचित लाभ लेने के लिए कनेक्शन के लिए आवेदन करें। सारण ने बताया कि जनप्रतिनिधि भी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए व्यक्तिगत रुचि लेकर इस महत्वपूर्ण योजना का ढाणीढाणी प्रचार करें, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को राहत मिलने के साथ कोई भी सरकार की इस योजना से वंचित नहीं रहे। शिविरों में उमड़ी भीड़
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतिकरण योजना के तहत चार गांवों में आयोजित शिविरों में रविवार को आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। सहायक अभियन्ता रामचन्द्र सारण ने बताया कि शिविरों में 49 बीपीएल एवं 46 एपीएल परिवारों के आवेदन लिए गए। इनमें 20 बीपीएल परिवारों के कनेक्शन हाथोंहाथ जारी किए गए। 95 कनेक्शनों के लिए कार्यालय आदेश जारी किए गए। शिविर में विद्युत निगम के राघवेन्द्र, नागड़ी सरपंच प्रतिनिधि मोहनराम सारण, भावण्डा सरपंच भोमसिंह राठौड़, ग्राम रोजगार सहायक विक्रमसिंह राजपुरोहित भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो