scriptसरकार में खुलापन, भारत 37वें पायदान पर | India ranks 37 out of 102 countries in Open Government Index | Patrika News
विविध भारत

सरकार में खुलापन, भारत 37वें पायदान पर

सरकार के रवैए में खुलेपन के विभिन्न मानकों के आधार भारत सरकार को 102 देशों की सूची में 37वां स्थान मिला है

Mar 28, 2015 / 12:03 am

भूप सिंह

नई दिल्ली। जनता के लिए सरकार के रवैए में खुलेपन के विभिन्न मानकों के आधार भारत सरकार को 102 देशों की सूची में 37वां स्थान मिला है। अंतरराष्ट्रीय संगठन वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट्स की ओपन गवर्नमेंट इंडेक्स 2015 रिपोर्ट में भारत को 0.57 अंकों के साथ यह स्थान दिया गया है। 

कानून और सरकारी आंकड़ों के प्रचार, आरटीआई, नागरिक भागीदारी और शिकायत तंत्र इन कसौटियों के आधार पर सरकारी खुलेपन का सूचकांक तैयार किया गया है। स्वीडन को पहला, न्यूजीलैंड को दूसरा, नॉर्वे को तीसरा, ब्रिटेन को आठवां, अमरीका को 11वां स्थान मिला जबकि रूस 67वें व चीन 87वीं पायदान पर है।

सूचकांक के तहत सभी देशों को 0 से 1 तक के अंक दिए गए हैं। तय पैमाने के मुताबिक 1 अंक मिलना सर्वाधिक खुलेपन का संकेतक है। खास बात यह है कि भारत को इसके दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों में सबसे बेहतर स्थान मिला है।

Home / Miscellenous India / सरकार में खुलापन, भारत 37वें पायदान पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो