विविध भारत

Rafale विमानों की मारक क्षमता में होगा और इजााफा, HAMMER Missile से लैस होगा Fighter Planes

Rafale विमान को बनाया जा रहा है और ताकतवर
HAMMER Missile से लैस होगा लड़ाकू विमान
29 जुलाई को India पहुंचेगा पहली खेप

Jul 23, 2020 / 06:10 pm

Kaushlendra Pathak

रफाल लड़ाकू विमान को और ज्यादा ताकतवर बनाया जा रहा है।

नई दिल्ली। दुश्मन देशों के छक्के छुड़ाने के लिए रफाल ( Rafale Fighter Plane ) लड़ाकू विमान भारत ( India ) पहुंचने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि 29 जुलाई को इसकी पहली खेप इंडिया पहुंच जाएगी। इस बीच खबर ये आ रही है कि लड़ाकू विमानों ( Fighter Planes ) की मारक क्षमता को और मजबूत किया जा रहा है। इसके लिए फ्रांस की हैमर मिसाइल ( Hammer Missile ) से रफाल ( Rafale ) को लैस किया जा रहा है।
Rafale Plane होगा और ताकतवर

एक रिपोर्ट के मुताबिक, केन्द्र सरकार ( Central Government ) द्वारा सशस्त्र बलों को दी गई खरीददारी की इमरजेंसी शक्तियों के तहत हैमर मिसाइल ( HAMMER Missile ) का आदेश दिया जा रहा है। यहां आपको बता दें कि हैमर मिसाइल ( HAMMER Missile ) में तकरीबन 60-70 किलोमीटर तक के लक्ष्य पर मार करने की क्षमता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि छोटे से नोटिस पर फ्रांसीसी अधिकारियों ( Francis Officer ) ने हैमर मिसाइल की आपूर्ति करने पर सहमति जता दी है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ अन्य ग्राहकों के लिए मौजूद स्टॉक में से यह मिसाइल ( Missile ) भारत को दिया जाएगा। यहां आपको बता दें कि हैमर मिसाइल ( HAMMER Missile ) को फ्रांसीसी वायु सेना ( Francis Air Force ) और नौसेना के लिए तैयार किया गया था। बताया जा रहा है कि हैमर मिसाइल पहाड़ी स्थानों सहित किसी भी प्रकार के इलाके में किसी भी बंकर या कठोर को ढूंढ निकालकर उन पर हमला कर सकता है। फिलहाल, वायुसेना के प्रवक्ता ( Air Force Spokesperson ) ने इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है।
COVID-19 के कारण डिलीवरी में हुई देरी

गौरतलब है कि रफाल लड़ाकू विमान ( Rafale Fighter Plane ) की डिलीवरी मई के अंत तक होनी थी। लेकिन, कोरोना वायरस ( coronavirus ) और लॉकडाउन ( India Lockdown ) के कारण दो महीने के लिए इसे डिले कर दिया गया था। अब 29 जुलाई को इसकी पहली खेप भारत पहुंच रही है। यहां आपको बता दें कि दोनों देशों (भारत-फ्रांस) के बीच समक्षौते के तहत सितंबर 2020 तक 36 रफाल विमान ( Rafale Plane ) भारत आने वाले हैं। वहीं, भारतीय वायुसेना ( Indian Airforce ) के पायलट और तकनीकी अधिकारी इस विमान की उड़ान से लेकर संचालन में पूरी तरह से प्रशिक्षित हो चुके हैं। ये विमान 17 गोल्डन एरो कमांडिंग ऑफिसर के पायलट द्वारा उड़ाए जाएंगे।

Home / Miscellenous India / Rafale विमानों की मारक क्षमता में होगा और इजााफा, HAMMER Missile से लैस होगा Fighter Planes

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.