scriptभारत-अमरीका की वायुसेनाएं एक साथ करेंगी सैन्याभ्यास, 12 दिन चलेगी जॉइंट एक्सरसाइज | India-us airforces to have joint exercise in kolkata | Patrika News

भारत-अमरीका की वायुसेनाएं एक साथ करेंगी सैन्याभ्यास, 12 दिन चलेगी जॉइंट एक्सरसाइज

Published: Dec 02, 2018 06:18:22 pm

Submitted by:

Shweta Singh

दोनों देशों की वायु सेनाओं द्वारा भारत में आयोजित द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास की श्रृंखला में यह चौथा संस्करण है।

India-us airforces to have joint exercise in kolkata

सोमवार से शुरू होगा भारत-अमरीका की वायुसेनाओं का संयुक्त सैन्याभ्यास

नई दिल्ली। भारत और अमरीका की वायुसेनाएं सोमवार से 12 दिवसीय संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू करने जा रही हैं। इस संयुक्त सैन्याभ्यास को ‘एक्स कोप इंडिया-18’ नाम दिया गया है। इस संबंध में रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इस संयुक्त सैन्यभ्यास का उद्देश्य अपने-अपने सैन्यकर्मियों को जंग के हालातों से निपटने के लिए तैयार होने का अवसर उपलब्ध कराना है।

क्षमता बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का आदान-प्रदान

इसके साथ ही ऐसे अभ्यास की मदद से दोनों देश के सिपाहियों के बीच अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का आदान-प्रदान कर सकेंगे। मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों देशों की वायु सेनाओं द्वारा भारत में आयोजित द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास की श्रृंखला में यह चौथा संस्करण है।

पहली बार हो रहा है ऐसा

बयान में आगे कहा गया कि यह पहली बार है जब पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा और पानगढ़ में दो वायु सैन्यअड्डों पर सैन्याभ्यास की योजना बनाई गई है। मंत्रालय के अनुसार, ‘अमरीकी वायुसेना 12एक्स एफ15 सी/डी और 03 एक्स सी-130 के साथ और भारत एसयू-30 एमकेआई, जगुआर, मिराज 2000, सी-130जे और एडब्ल्यूएसीएस विमानों के साथ अभ्यास करेंगे।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो