scriptदुश्मन देशों के छक्के छुड़ाने के लिए भारत बनाएगा 5 मिलिट्री थियेरटर कमांड | India will create 5 military therter command | Patrika News

दुश्मन देशों के छक्के छुड़ाने के लिए भारत बनाएगा 5 मिलिट्री थियेरटर कमांड

Published: Oct 27, 2020 05:19:39 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

केंद्र सरकार ने सभी थियेटर कमांड बनाने की जिम्मेदारी भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) को सौपी है।

india_will_create_5_military_therter_command.jpg

India will create 5 military therter command

नई दिल्ली: पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच भारतीय सेना (Indian Military) साल 2022 तक पांच थियेटर कमांड (Military Theatre Commands) का पुनर्गठन करने जा रही है। पांचों थियेटर कमांड निर्धारित क्षेत्रों के आधार पर बनाए बनाए जाएंगें।

Infantry Day: PM Modi ने सेना के साहसी पैदल जवानों को किया सलाम, बोले- इनकी बहादुरी करती है प्रेरित

केंद्र सरकार ने सभी थियेटर कमांड बनाने की जिम्मेदारी भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) को सौपी है।

मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान और चीन के लिए अलग-अलग कमांड बनाई जाएगी, जिसकी उद्देशय हर कमांड के लिए एक विशेष फोकस एरिया और अपने लक्ष्य पर ज्यादा फोकस करवाना है।

सैन्य कमांडरों की कॉन्फ्रेंस शुरू, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे संबोधित

बता दें उत्तरी कमान का पुनर्गठन लद्दाख के काराकोरम दर्रे से शुरू होगा जो अरुणाचल प्रदेश में अंतिम चौकी किबिथु तक जारी रहेगा। स कमांड का मुख्यालय लखनऊ हो सकता है।

 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो