विविध भारत

वायुसेना प्रमुख ने की विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात, साझा की हिरासत से जुड़ी जानकारियां

58 घंटें रहने के बाद शुक्रवार को अभिनंदन भारत लौटें
शनिवार को वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने उनसे मुलाकात की

नई दिल्लीMar 02, 2019 / 04:42 pm

Shweta Singh

वायुसेना प्रमुख ने की विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात, साझा की हिरासत संबंधी जानकारी

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के कब्जे में 58 घंटें रहने के बाद शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान भारत लौट आए हैं। वतन वापसी करने के बाद शनिवार को उनका मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है। आने वाले चार दिनों तक अभिनंदन को डॉक्टरों की निगरानी में सेना के आर आर अस्पताल में ही रहना होगा। वहीं शनिवार की सुबह वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने विंग कमांडर से मुलाकात की।

वायुसेना प्रमुख धनोआ से साझा की जानकारी

इस बारे में भारतीय वायुसेना के अफसरों की ओर से जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि अभिनंदन ने वायुसेना प्रमुख से पाकिस्‍तान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने धनोआ से उनकी हिरासत से संबंधित घटनाक्रम साझा किया है। आपको बता दें कि अभी आगे भी अभिनंदन से पाक में हुई घटनाओं के बारे में सिलसिलेवार जानकारी ली जाएगी। ये प्रक्रिया सुरक्षा कारणों से बेहद जरूरी है। अधिकारी पूछताछ से ये सुनिश्चित करेंगे कि पाक ने दवाब बनाकर कमांडर से ऐसी कोई जानकारी हासिल न की हो जिससे भारत को नुकसान पहुंच सकता है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1101776666060304384?ref_src=twsrc%5Etfw
जांच के बाद लौट सकेंगे घर

शुक्रवार को वाघा बॉर्डर पहुंचने पर विंग कमांडर अभिनंदन ने पहली प्रतिक्रिया दी कि रिएक्‍शन था कि ‘घर लौटकर खुश हूं।’ आपको बता दें कि अभी विंग कमांडर को एयरफोर्स ऑफिसर्स मेस में ठहराया गया है। मेडिकल जांच के बाद ही वो अपने परिवार के पास लौटेंगे।

Home / Miscellenous India / वायुसेना प्रमुख ने की विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात, साझा की हिरासत से जुड़ी जानकारियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.