script1 नवंबर के बाद करने जा रहे ट्रेन का सफर, तो जान लें रेलवे के ये नए बदलाव | indian railway new time table of train | Patrika News

1 नवंबर के बाद करने जा रहे ट्रेन का सफर, तो जान लें रेलवे के ये नए बदलाव

Published: Oct 27, 2017 05:20:51 pm

Submitted by:

ashutosh tiwari

रेलवे के नए फैसले के मुताबिक 1 नवंबर से लंबी दूरी वाली 700 ट्रेनों की समय अवधि कम हो जाएगी।

Train
नई दिल्ली। यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे अपनी सेवाओं में लगातार बदलाव कर रहा है। रेलवे अब अपने यात्रियों को उनकी मंजिल तक जल्दी पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। रेलवे के नए फैसले के मुताबिक 1 नवंबर से लंबी दूरी वाली 700 ट्रेनों की समय अवधि कम हो जाएगी।
चलती ट्रेन से कूद रहीं दो गर्भवती महिलाओं को रोका, कैसे हुआ यह सब, पढ़ें यह खबर

क्या है रेलवे की योजना?
रेलवे की योजना के मुताबिक 48 पुरानी ट्रेनों को सुपरफास्ट बनाया जाएगा। इनकी रफ्तार 55 किलोमीटर प्रति घंटा या उससे ज्यादा की जाएगी। इस योजना से एक ओर यात्रियों का समय बचेगा जबकि दूसरी ओर रेलवे को सालना 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय होगी।
जहां लोग नहीं, वहां नहीं रुकेगी ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने ट्रेनों की लेटलतीफी रोकने के लिए स्टेशनों को ट्रेनों के ठहराव को भी कम करने जा रही है। इससे तहत उस स्टेशन पर ट्रेन को नहीं रोका जाएगा जहां लोगों का आवाजाही नहीं नहीं है। अभी बहुत सी ट्रेने ऐसे स्टेशन पर भी दो से पांच मिनट तक रुकती हैं, जहां कभी कभार ही लोग चढ़ते या उतरते हैं।
ऐसे समझिए रेलवे की प्लानिंग
नई योजना के तहत गुवाहाटी-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 2330 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद करीब 115 मिनट पहले तय स्टेशन पर पहुंच जाएगी। करीब 1929 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली गाजीपुर-ब्रांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस की यात्रा 95 मिनट पहले पूरी हो जाएगी। भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस भी 95 मिनट पहले अपने गंतव्य को पहुंच जाएगी।
ट्रेन के टॉयलेट में डिलवेरी, ट्रैक पर गिरा न्यू बोर्न बेबी, ऊपर से गुजर गई सुपरफास्ट फिर हुआ ये चमत्कार, देखें वीडियो

इन प्रमुख ट्रेनों में होगा बदलाव
15065/15066 गोरखपुर-पनवेल, 15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा, 19305/19306 इंदौर-गुवाहाटी, 22163/22164 भोपाल-खजुराहो, 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन, 19041/09042 बांद्रा-गाजीपुर सिटी, 22433/22434 आनंद विहार-गाजीपुर सिटी, 22427/22428 आनंद विहार-बलिया, 15063/15064 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक, 17323/17324 हुबली-वाराणसी, 20903/20904 वडोदरा-वाराणसी महामना एक्स., 16793/16794 रामेश्वरम-फैजाबाद, 11901/11902 मथुरा-कुरुक्षेत्र, 14117/14118 इलाहाबाद-बस्ती, 12571/12572 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस। इसके साथ कई अन्य ट्रेनें हैं जिनके समय में बदलाव किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो