script

रेल यात्रियों के लिए Good News, अच्छे सफर के लिए रेलवे बना रही ये बड़ी योजना

Published: Dec 27, 2017 08:01:41 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

भारतीय रेल 2019 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों में बॉयो टॉयलेट लगाने की योजना बना रहा है।

indian railway
नई दिल्ली: भारतीय रेल 2019 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों में बॉयो टॉयलेट लगाने की योजना बना रहा है। इसके लिए रेलवे ने देश की सभी रेल वर्कशॉप को कोचों में मरम्मत के दौरान बॉयो टॉयलेट लगाने के निर्देश दिया गया है।

कोच की मरम्मत के दौरान बदले जा रहे टॉयलेट
बुधवार को रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि सरकार ने की योजना है कि 2019 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों में बॉयो टॉयलेट लगाने का कार्य पूरा हो जाए। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी रेलवे कार्यशालाओं को अनिवार्य रूप से सेवा में उपयोग किए जा रहे कोचों में उनके मरम्मत व सुधार के दौरान बॉयो टॉयलेट लगाने के निर्देश दिया गया है।

55 फीसदी यात्री कोच बॉयो टॉयलेट से लैस
मंत्री ने कहा कि मौजूदा उपयोग किए जा रहे कोचों में बॉयोटॉयलेट की रिट्रो फिटिंग सीमित हद तक कोच डिपो में की जा रही है। उन्होंने कहा, भारतीय रेल के करीब 55 फीसदी यात्री कोच को बॉयो टॉयलेट से लैस कर दिया गया है। गोहेन ने कहा कि स्वच्छ भारत’ की दिशा में बॉयो टॉयलेट एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे ट्रैक साफ रहते हैं।”

ट्रेंडिंग वीडियो