विविध भारत

Indian Railways: अब महीने में बुक कर सकेंगे 12 Online Train Ticket, बस करना होगा ये काम

-IRCTC Online Ticket Booking: अगर आपको हर महीने ट्रेन ( Train Ticket Booking ) में ज्यादा सफर करना पड़ता है तो यह खबर आपके लिए है। -अब आपको ट्रेन टिकट के लिए जूझना नहीं पड़ेगा।-रेलवे ( Indian Railways ) ने ऐसे यात्रियों को खास सुविधा दी है। -आप अपने अकाउंट को आधार कार्ड ( Aadhar Card ) से लिंक कर महीने में 12 रेल टिकट बुक कर सकते हैं।

नई दिल्लीAug 10, 2020 / 10:07 am

Naveen

Indian Railways: अब महीने में बुक कर सकेंगे 12 Online Train Ticket, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली।
IRCTC Online Ticket Booking: अगर आपको हर महीने ट्रेन ( Train Ticket Booking ) में ज्यादा सफर करना पड़ता है तो यह खबर आपके लिए है। अब आपको ट्रेन टिकट के लिए जूझना नहीं पड़ेगा। रेलवे ( Indian Railways ) ने ऐसे यात्रियों को खास सुविधा दी है। अब आप महीने में 12 रेल टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें कि एक यूजर आइडी ( IRCTC User Id ) से लोग महीने में अधिकतम 6 ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन, आप अपने अकाउंट को आधार कार्ड ( Aadhar Card ) से लिंक कर महीने में 12 रेल टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें कि हाल ही में रेलवे ने कुछ नियमों में बदलाव किए हैं। जिसके तहत आप महीने में 12 टिकट तक बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपका आधार लिंक होना जरूरी है।

महीने में 12 टिकट बुकिंग की सुविधा ( How to Link Aadhar Card with IRCTC )
बता दें कि रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी नहीं है, लेकिन बिना इसके आप महीने में केवल 6 टिकट ही बुक कर पाएंगे। जबकि, आधार के साथ सरकार ने महीने में 12 टिकट बुक करने की अलग सुविधा दी है। इसमें IRCTC रजिस्टर्ड यूजर को Aadhaar KYC करना होगा।

Indian Railways: निजी ट्रेनों के रूट और टाइम टेबल तय, इन शहरों के यात्रियों को मिलेगा फायदा

https://twitter.com/hashtag/IRCTC?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कैसे करें आधार वेरिफिकेशन ?
IRCTC रजिस्टर्ड यूजर ऑनलाइन Aadhaar KYC कर सकते हैं। इसके लिए आपको www.irctc.co.in पर जाकर लॉग इन करना होगा।
इसके बाद MY ACCOUNT सेक्शन जाना होगा, यहां आप Link Your Aadhaar सेक्शन पर क्लिक करें।
Aadhaar KYC के लिए आपको नाम और आधार नंबर या वर्चुअल आईडी डालें। इसके बाद Send OTP बटन पर क्लिक करें।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे आपको सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपका आधार वेरिफिकेशन हो जाएगा।

इसके बाद आप आसानी से महीने में 12 रेल टिकट बुक कर सकेंगे।

Home / Miscellenous India / Indian Railways: अब महीने में बुक कर सकेंगे 12 Online Train Ticket, बस करना होगा ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.