scriptIndian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब Duronto और Tulsi Express में कर सकेंगे सफर | Indian Railways irctc Duronto Tulsi Express on prayagraj mumbai route | Patrika News

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब Duronto और Tulsi Express में कर सकेंगे सफर

Published: Oct 01, 2020 01:22:23 pm

Submitted by:

Naveen

-Indian Railways: जैसे-जैसे त्योहार ( Festivals ) नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ट्रेनों में यात्रा भार ( IRCTC Train Ticket ) बढ़ता जा रहा है।-रेलवे ने प्रयागराज-मुंबई ( Prayagraj Mumbai ) रूट पर यात्रा को सुगम बनाने के लिए दूरंतो ( Duronto Express ) और तुलसी स्पेशल ( Tusli Express ) ट्रेन के संचालन का फैसला लिया है। -प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दोनों ट्रेनों का संचालन होगा।

नई दिल्ली।
Indian Railways: जैसे-जैसे त्योहार ( Festivals ) नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ट्रेनों में यात्रा भार ( IRCTC Train Ticket ) बढ़ता जा रहा है। इससे निपटने के लिए अब रेलवे ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। रेलवे ने प्रयागराज-मुंबई ( Prayagraj Mumbai ) रूट पर यात्रा को सुगम बनाने के लिए दूरंतो ( Duronto Express ) और तुलसी स्पेशल ( Tusli Express ) ट्रेन के संचालन का फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक, प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दोनों ट्रेनों का संचालन होगा। जहां दूरंतों एक्सप्रेस दो अक्टूबर से शुरू होगी, वहीं तुलसी स्पेशल चार अक्टूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी।

Good News: त्योहार से पहले Bihar समेत इन राज्यों के लिए चलेंगी Special Trains, ये है रेलवे का प्लान

यह रहेगा टाइम टेबल ( Special Train Time Table )
रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 02294 दूरंतो स्पेशल पहले से निर्धारित समय दो अक्टूबर से सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शाम 17.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.45 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, तीन अक्टूबर से 02293 प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दूरंतो स्पेशल प्रयागराज से गुरुवार और शनिवार को शाम 19.20 बजे चलकर अगले दिन 14.55 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

चार अक्टूबर से चलेगी तुलसी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 02129 तुलसी एक्सप्रेस चार अक्टूबर से मंगलवार और शनिवार को सुबह 5.23 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी, जो अगले दिन 8.50 बजे प्रयागराज आएगी। 02130 तुलसी स्पेशल पांच अक्टूबर से सोमवार और बुधवार को शाम 16.30 बजे प्रयागराज से चलकर अगले दिन रात 21.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

मेट्रो सर्विस शुरू होने के बाद बढ़ा COVID-19 का कहर, इतने कर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव

कहां रुकेगी ट्रेनें?
आपको बता दें कि दूरंतो और तुलसी एक्सप्रेस शुरू की जा रही है। लेकिन, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि दोनों ट्रेनें कहां-कहां रुकेंगी। प्रयागराज और लोकमान्य तिलक के बीच दूरंतों चार और तुलसी 24 स्टेशनों पर खड़ी होती है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार तक ट्रेनों का ठहराव तय हो जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो