scriptन्यूक्लियर मिसाइलों के खतरे से निपटेगा भारतीय जहाज | Indian ship can deal with the threat of nuclear missiles | Patrika News
विविध भारत

न्यूक्लियर मिसाइलों के खतरे से निपटेगा भारतीय जहाज

भारत ने दुश्‍मन की बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने की दिशा में एक और क्षमता हासिल की

Jul 25, 2018 / 02:26 pm

Mohit Saxena

ship

न्यूक्लियर मिसाइलों के खतरे से निपटेगा भारतीय जहाज

विशाखापट्टनम। भारत न्यूक्लियर मिसाइलों के खतरे से निपटने के लिए एक ऐसा जहाज तैयार कर रहा है,जिसकी मदद से मिसाइलों को ट्रैक किया जा सकेगा। स्‍वदेश निर्मित इस जहाज के साथ भारत ने दुश्‍मन की बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने की दिशा में एक और जरूरी क्षमता हासिल कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल दिसंबर माह तक इसे नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन को सौंप दिया जाएगा। इस जहाज का अभी परीक्षण चल रहा है।
10वीं पास के लिए निकली हैं बंपर वैकेंसी, जानिये आवेदन की अंतिम तिथि…

14 मेगावॉट बिजली पैदा करता है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेसिन ट्रायल पूरा कर लिया है और इसे सौंपने से पहले कई और परीक्षण किए जाएंगे। इस साल दिसंबर तक यह जहाज नौसेना को सौंप दिया जाएगा। यह निगरानी जहाज बेहद खास है। इसमें गुंबद के आकार के तीन एंटीना और सेंसर लगे हैं। यह जहाज 14 मेगावॉट बिजली पैदा करता है जिससे ट्रैकिंग रेडार को बिजली मिलती है। इस जहाज की मदद से भारत न केवल दुश्‍मन की मिसाइलों को ट्रैक कर सकेगा बल्कि अपने स्‍वदेश निर्मित मिसाइलों को भी परीक्षण के दौरान आसानी से ट्रैक कर सकेगा।
जहाज को बनाने में 725 करोड़ खर्च आया

इस जहाज को बनाने में 725 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इसका वजन करीब 15 हजार टन है जो स्‍वदेश निर्मित जहाज में सबसे ज्‍यादा है। इस पूरी परियोजना को बेहद गोपनीय रखा गया था। इसका निर्माण आकाश में मंडराते दुश्‍मन के उपग्रह से बचाकर रखा गया। अब बन जाने के बाद कुछ महीने पहले ही इस शिप को बाहर निकाला गया है। हालांकि अभी भी इसकी खूबियों के बारे में किसी को नहीं बताया गया है।इस जहाज की तकनीक की मदद से भारत अपनी समुद्री सीमा को मजबूत करेगा। इसके साथ चीन को हिंद महासागर में कड़ी चुनौती दे सकेगा।

Home / Miscellenous India / न्यूक्लियर मिसाइलों के खतरे से निपटेगा भारतीय जहाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो