विविध भारत

सिंधु बॉर्डर के किसानों का दावा – दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना ने हिंसा के लिए उकसाया

दोआबा किसान संघर्ष समिति ने हिंसा को दिया अंजाम।
अब लक्खा सिधाना का नाम भी सामने आया।

Jan 27, 2021 / 08:15 am

Dhirendra

दोआबा किसान संघर्ष समिति ने हिंसा को दिया अंजाम।

नई दिल्ली। गणतंत्र परेड के बाद ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अब हिसां को लेकर सिंधु बॉर्डर के किसानों ने बड़ा दावा किया है। सिंधु बॉर्डर पर जमे किसानों का कहना है कि दोआबा किसान संघर्ष समिति के दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना ट्रैक्टर रैली के लिए रवाना होने से पहले युवाओं को लाल किला और इंडिया पहुंचने के साथ हिंसा के लिए उकसाया था। इस समिति में दो गुट हैं और दोनों ने मिलकर हिंसक घटना को अंजाम दिया। जानकार के मुताबिक दीप सिंधु और लक्खा सदाना विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता है।
अर्द्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात

आपको बता दें कि 26 जनवरी पर ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद से दिल्ली में अर्द्धसैनिक बलों की 15 कंपनियों को तैनात कर दिया गया है। देर रात आंदोलनकारियों से लाल किला खाली करा लिया गया। उपद्रव में 83 पुलिसकर्मी घायल हो गए। ट्रैक्टर पलटने से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। इस मामले में अब तक 7 एफआईआर दर्ज हुई हैं। हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है ।

Home / Miscellenous India / सिंधु बॉर्डर के किसानों का दावा – दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना ने हिंसा के लिए उकसाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.