scriptइंफोसिस ने बनाई चालक विहीन गोल्फ कार्ट, सिक्का ने जारी किया फोटो | Infosys built driverless golf carts, Developed at mysore campus | Patrika News
विविध भारत

इंफोसिस ने बनाई चालक विहीन गोल्फ कार्ट, सिक्का ने जारी किया फोटो

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी निर्यातक कंपनी इंफोसिस ने शुक्रवार को चालक विहीन कार (गोल्फ कार्ट) पेश की। 

Jul 15, 2017 / 11:04 am

ललित fulara

Infosys

Infosys

बेंगलुरु। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी निर्यातक कंपनी इंफोसिस ने शुक्रवार को चालक विहीन कार (गोल्फ कार्ट) पेश की। कंपनी के मैसूरु स्थित परिसर में इंजीनियरों ने इस कार का विकास किया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का परिणाम घोषित करने संवाददाता सम्मेलन में इसी कार्ट में
सवार हो पहुंचे।

ट्विटर पर साझा किया फोटो
सिक्का ने कार्ट में सवारी की फोटो ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि कौन कहता है कि हम बदलाव लाने वाली नई तकनीकों का विकास नहीं कर सकते। सिक्का और मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण के लिए यह कार्ट विकसित की गई है। सिक्का ने कहा कि इंफोसिस स्वचालित वाहनों का विकास कर रही है। इसका लक्ष्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) जैसी नई तकनीकों पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना है। 

सड़क पर चलने में भी सक्षम
यह वाहन सेंसरों से लैस है, जो इसे बिना चालक के चलने में सक्षम बनाता है। यह एक गोल्फ कार्ट की तरह है। इसमें उन्नत नियंत्रण सिस्टम लगाए गए हैं, जो खुद नेविगेशन सेंसर की पहचान कर चलता है। ये वाहन सड़क पर चलने में भी सक्षम है।

Home / Miscellenous India / इंफोसिस ने बनाई चालक विहीन गोल्फ कार्ट, सिक्का ने जारी किया फोटो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो