scriptस्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच का खुलासा, तबलीगी जमात से गायब 7 देशों के 160 लोग दिल्ली में मिले | Intelligence report 160 including from 7 countries missing from markaz nizamuddin found in delhi | Patrika News

स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच का खुलासा, तबलीगी जमात से गायब 7 देशों के 160 लोग दिल्ली में मिले

locationनई दिल्लीPublished: Apr 02, 2020 10:21:24 am

Submitted by:

Prashant Jha

निजामुद्दीन मरकज में हुआ था धार्मिक आयोजन
कार्यक्रम में 2000 से ज्यादा लोग हुए थे शामिल
कार्यक्रम से बाहर आने वाले लोगों के बाद तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच मामले की कर रही जांच

 
 

careful India

careful India

नई दिल्ली। निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात मुख्यालय (मरकज) से गायब हुए संदिग्धों में से 160 विदेशी और 13 भारतीयों को दिल्ली से ढूंढ निकाला गया है। इस सनसनीखेज का खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच ने किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी ने हाल ही में तबलीगी मुख्यालय का दौरा किया था। इस खुफिया रिपोर्ट में साफ साफ कहा गया है कि जिन जिन जगहों पर तबलीगी मुख्यालय गए लोग छिपे हुए मिले हैं, वे सब जगह सार्वजनिक स्थान हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ’14 जगहों में से सबसे ज्यादा 120 विदेशी सिर्फ और सिर्फ इंडोनेशियाई मूल के ही हैं।’

स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच ने इसकी रिपोर्ट दिल्ली सरकार के सचिव स्वास्थ्य सेवाओं को भी भेजी है। सचिव स्वास्थ्य सेवाओं को भेजी रिपोर्ट में साफ-साफ उन स्थानों का उल्लेख है, जहां-जहां तबलीगी जमात मुख्यालय से संदिग्ध हालात में गायब हुए लोग ठहरे हुए थे। खुफिया रिपोर्ट के जरिए स्वास्थ्य सचिव सेवाओं को आगाह किया कि ये सभी लोग तबलीगी जमात के साथ यात्रा कर चुके हैं।

गौरतलब है कि तबलीगी जमात मुख्यालय से गायब हुए लोगों के बाबत मंगलवार को ही मामला मीडिया में आया था। इसी के बाद मरकज तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना मो. साद कंधावली सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई। एफआईआर में नामजद साद के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले 5 और लोग गायब हो गए हैं।

कुल 14 जगहों पर छिपे हुए थे जमात में शामिल लोग

रिपोर्ट में कुल 14 जगहों का जिक्र किया गया है। इन सभी जगहों पर तबलीगी जमात मुख्यालय से अचानक गायब होने के बाद ठहरने वालों की जानकारी है। खुफिया रिपोर्ट में पहले नंबर पर सी-ब्लॉक राजीव नगर, भलस्वा डेयर स्थित एक जगह का नाम पता है। यहां 8 भारतीय ( 4 पुरुष 4 महिलाएं) मिले हैं। इन सभी ने चंद दिन पहले ही तबलीगी मुख्यालय की यात्रा की थी।

दूसरे नंबर पर लाल कुंआ चुंगी नंबर-2 , पुल प्रहलादपुर इलाके में 9 इंडोनेशियाई और 2 भारतीय मूल के लोग ठहरे मिले हैं। यह 11 लोग भी कोरोना का बवाल मचने के आसपास तबलीग में गये थे। पुल प्रहलादपुर इलाके में मौजूद एक और स्थान पर भी 9 इंडोनेशियाई मूल के लोगों के साथ 2 भारतीय रहते पकड़े गए।

ये भी पढ़ें: तबलीगी जमात मरकज में कोरोना को लेकर बड़ा खुलासा, रेलवे ने दी थी सबसे पहले जानकारी

चांदनी महल इलाके में छिपे थे सबसे ज्यादा विदेशी मूल के लोग

स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सबसे ज्यादा विदेशी मूल के लोग चांदनी महल इलाके में एक ही जगह पर रहते मिले हैं। इन सबकी ट्रैवल हिस्ट्री तबलीगी हेडक्वार्टर की मिली है। इन 21 विदेशियों में 10 सिर्फ इंडोनेशिया के ही हैं। इन 10 में से 5 इंडोनेशियाई मूल की महिलाएं भी हैं। जबकि 7 अल्जीरियाई, 1 ट्यूनीसिया,1 बेल्जियम, 1 इटली का नागरिक है। जबकि एक भारतीय भी यहां रहता हुआ मिला।’

ये भी पढ़ें: Coronavirus: देश भुगत रहा मरकज की ये बड़ी लापरवाही, अंदर में इस तरह रह रहे थे जमाती

उत्तरी पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में भी छिपे थे लोग

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इसी तरह से उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के वजीराबाद इलाके में स्थित गली नंबर – 9 थाना वजीराबाद क्षेत्र में 12 इंडोनेशियाई मूल के लोगों सहित 2 भारतीय भी मिले हैं। इन सबने भी कुछ दिन पहले ही तबलीगी मुख्यालय की यात्रा की थी। सबसे ज्यादा 13 किरगिस्तानी मूल के लोग थाना मालवीय नगर के हौजरानी इलाके में पाये गये हैं। इसी तरह उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले शास्त्री पार्क इलाके में एक साथ 13 इंडोनेशिया मूल के लोग मिले हैं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो