विविध भारत

पुुलवामा का बदला: इंटेलिजेंस रिपोर्ट में दावा, मुजफ्फराबाद, बालाकोट और चकोटी में मौजूद आतंकी कैंप

– खैबर पख्तूनख्वा तक ये कैंप बसाए जा रहे थे- पाकिस्तानी सेना से मिल रहा था सहयोग – मुजफ्फराबाद में भी आतंकी कैंप को बसाने की थी सूचना
 

Feb 26, 2019 / 12:45 pm

Mohit Saxena

ट्रंप के तीन शीर्ष अधिकारियों से मिले डोभाल, नई दिशा देगी यह मुलाकात

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंपों पर जबरदस्त कार्रवाई की। मुजफ्फराबाद,बालाकोट और चकोटी में भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के पीछे अहम वजह है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फराबाद और उसके आसपास के इलाकों में पाकिस्तान द्वारा आतंकी कैंप बसाने का दावा किया गया था। पाकिस्तान काफी अंदर खैबर पख्तूनख्वा तक इन कैंपों को बसाने की रणनीति पर काम कर रहा था।
आतंकी कैंपों की सूचना इंटेलिजेंस के पास थी

बीते साल ही भारतीय इंटेलिजेंस को पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद में आतंकी कैंप को बसाने की सूचना मिली थी। यह काम पाक सेना के सहयोग से हो रहा था। पिछले सर्जिकल स्ट्राइक में पीओके में आतंकी कैंपों को भारत द्वारा तबाह किए जाने के बाद पाकिस्तान ने अपनी रणनीति में बदलाव किया और पीओके के शुरुआती इलाकों से आगे के इलाकों में कैंप बसाने शुरू कर दिए।
आतंकी कैंप बसाने में जुटी थी पाकिस्तान की सेना

मुजफ्फराबाद से मानशेरा, झेलम और कुछ दूसरे आसपास के इलाकों में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों को बसाने का काम पाकिस्तानी आर्मी कर रही है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट का आकलन था कि इन कैंप में जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर ए-तैयबा जैसे संगठनों के 500 से अधिक आतंकी कैंप में ट्रेनिंग लेते हैं। भारतीय वायुसेना के आज के जवाबी कार्रवाई में भी कई आतंकियों के मारे जाने की सूचना आ रही है। गौरतलब है कि आज तड़के वायुसेना के मिराज विमानों ने पीओके में जबरदस्त बमबारी कर आतंकियों के कई ठिकाने तबाह किए। माना जा रहा है कि इन इलाकों में आतंकी कैंपों की पुष्टि के बाद ही भारतीय सेना ने यह कदम उठाया।

Home / Miscellenous India / पुुलवामा का बदला: इंटेलिजेंस रिपोर्ट में दावा, मुजफ्फराबाद, बालाकोट और चकोटी में मौजूद आतंकी कैंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.