scriptआज से 500 ट्रेनों का बदल गया है समय, अगर करने वाले हैं यात्रा तो डालें एक नजर | IRCTC changed 500 train timing for today and start 6 new train | Patrika News

आज से 500 ट्रेनों का बदल गया है समय, अगर करने वाले हैं यात्रा तो डालें एक नजर

locationनई दिल्लीPublished: Nov 01, 2017 09:49:27 am

Submitted by:

Kapil Tiwari

500 ट्रेनों में बदलाव के अलावा 6 नई ट्रेनों की भी शुरूआत की जा रही है। साथ ही कई ट्रेनों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है।

indian railway
नई दिल्ली: 1 नवंबर यानि की आज से भारतीय रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बहुत कुछ बदल रहा है। भारतीय रेलवे आज से कई तो नई ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, तो वहीं कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इंडियन रेलवे आज से करीब 500 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव करने जा रहा है और 6 नई ट्रेनों की शुरूआत की जाएगी। जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया है गया, रेल मंत्रालय ने वो नई समय सारणी भी जारी कर दी है। इसमें नॉर्दर्न रेलवे की 51 एक्सप्रेस और 36 पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है। वहीं, ईस्ट कोस्ट रेलवे में 37 एक्सप्रेस ट्रेन और 19 लोकल ट्रेनों की स्पीड पर काम हो रहा है।
इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
वहीं जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, उनमें इलाहाबाद डिवीजन की 48, झांसी डिवीजन की 20 और आगरा डिवीजन की 19 ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा इलाहाबाद-दिल्ली दुंरतो और इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस का भी समय बदला गया है।
इन ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड
रेलवे ने जिन ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का फैसला लिया है, उनमें इलाहाबाद-उधमपुर, इलाहाबाद-कानपुर ईएमयू और हरिद्वार एक्सप्रेस के नाम हैं। कानपुर से होकर जाने वाली उधमपुर एक्सप्रेस अब सुपरफास्ट हो जाएगी।
ये ट्रेनें चलेंगी नई
इसके अलावा तेजस, हमसफर और अंत्योदय एक्सप्रेस सरीखी ट्रेनों के रूप में 6 नई ट्रेनें आज से दौड़ेंगी। तेजस देश की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी सभी बोगियां वातानुकूलित हैं। यह हफ्ते में छह दिन नई दिल्ली-चंड़ीगढ़ पर चलेगी। जबकि इसकी दूसरी रेलगाड़ी लखनऊ-आनंद विहार के बीच चलेगी।
हमसफर एक्सप्रेसः ये पूरी थ्री टियर एसी स्लीपर ट्रेन है। सप्ताह में इसकी एक ट्रेन सियालदाह से जम्मूतवी को जाएगी। जबकि तीन सप्ताह में एक बार यह ट्रेन आनंद विहार से इलाहाबाद के लिए रवाना होगी।
अंत्योदय एक्सप्रेसः इस रेलगाड़ी में सभी बोगियां अनारक्षित और सामान्य श्रेणी की हैं। ये हफ्ते में एक बार दरभंगा-जालंधर का सफर तय करेगी। वहीं, इसकी दूसरी रेलगाड़ी बिलासपुर-फिरोजपुर को चलेगी।

20 मिनट पहले ही सेंट्रल आ जाएगी दुरंतो
नई समय सारिणी में दिल्ली दुंरतो एक्सप्रेस अब इलाहाबाद पहुंचने में 20 मिनट कम समय लेगी। गाड़ी संख्या 12276 नई दिल्ली से रात 10.40 बजे चलने के बाद अब सुबह 05.50 बजे इलाहाबाद पहुंच जाएगी। अभी दुरंतो सुबह 06.10 बजे इलाहाबाद पहुंचती है। इसी तरह इलाहाबाद से रात 10.40 बजे रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12275 दुरंतो अब रात 10.15 बजे रवाना होगी। इसी तरह इलाहाबाद से हरिद्वार जाने वाली गाड़ी संख्या 14115 का समय भी बदलने जा रहा है। अब यह ट्रेन रात 11.25 की बजाय रात 11.45 बजे रवाना होगी।
इन प्रमुख ट्रेनों का बदलेगा समय
14115 हरिद्वार एक्सप्रेस,12427 रीवा एक्सप्रेस,12323 हावड़ा-आनंद विहार,15548 एलटीटी-जयनगर,19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस,12168 वाराणसी-एलटीटी,12295 संघमित्रा एक्सप्रेस,11062 दरभंगा-एलटीटी,12311 हावड़ा-कालका मेल,उधमपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का समय बदलेगा।

कई ट्रेनों का बदलेगा नंबर
इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव हो रहा है। इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस का नंबर 24 अक्तूबर से अब 24155/24156 की बजाय 22431/22432 हो जाएगा। इसके अलावा मथुरा-छपरा एक्सप्रेस का 15107/15108 का नंबर 22531/22532 एवं भुवनेश्वर-नई दिल्ली का 22811/22812 की बजाय 20817/20818 हो जाएगा। इसके अलावा एलटीटी-दरभंगा पवन का नंबर 11065/11066 की बजाय 11061/11062 हो जाएगा।

एनसीआर के खाते में ये और जुड़ेंगी नई ट्रेनें (समयसारिणी में हुई शामिल)
19041/09042 बांद्रा-गाजीपुर सिटी (सप्ताह में दो दिन)
22433/22434 आनंद विहार-गाजीपुर सिटी (सप्ताह में दो दिन)
22427/22428 आनंद विहार-बलिया (साप्ताहिक)
15063/15064 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (साप्ताहिक)
15065/15066 गोरखपुर-पनवेल (सप्ताह में चार दिन)
15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा (साप्ताहिक)
19305/19306 इंदौर-गुवाहाटी (साप्ताहिक)
22163/22164 भोपाल-खजुराहो (प्रतिदिन)
22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन (साप्ताहिक)
17323/17324 हुबली-वाराणसी (साप्ताहिक)
20903/20904 वडोदरा-वाराणसी महामना एक्स. (साप्ताहिक)
16793/16794 रामेश्वरम-फैजाबाद (साप्ताहिक)
11901/11902 मथुरा-कुरुक्षेत्र (सप्ताह में पांच दिन)
14117/14118 इलाहाबाद-बस्ती (सप्ताह में पांच दिन)
12571/12572 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्स. (साप्ताहिक)
https://twitter.com/RailMinIndia/status/925175853796835329?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो