विविध भारत

IRCTC: Indian Railways ने ट्रेनों के टाइमिंग में किया बदलाव, सफर से पहले देखें नया Time Table

-IRCTC Update, Indian Railways: कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच भारतीय रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के टाइमिंग ( Special Trains Time Table ) में बदलाव किया गया है।-रेलवे ने कुछ ट्रेनों के लिए नया टाइम टेबल ( IRCTC Timing Update ) जारी किया है, जो जुलाई के पहले सप्ताह से ही लागू हो जाएगा।-जिन ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है उनमें 8 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन ( Special Passenger Trains ) शामिल हैं।

Jul 04, 2020 / 02:42 pm

Naveen

IRCTC: Indian Railways ने ट्रेनों के टाइमिंग में किया बदलाव, सफर से पहले देखें नया Time Table

नई दिल्ली।
IRCTC Update, Indian Railways: कोरोना संकट ( coronavirus ) के बीच भारतीय रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के टाइमिंग ( Special Trains Time Table ) में बदलाव किया गया है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों के लिए नया टाइम टेबल ( IRCTC Timing Update ) जारी किया है, जो जुलाई के पहले सप्ताह से ही लागू हो जाएगा। रेलवे ने कुछ ट्रेनों के आने और कुछ ट्रेनों के चलने के समय में परिवर्तन किया है। जिन ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है उनमें 8 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन ( Special Passenger Trains ) शामिल हैं। बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से 230 विशेष ट्रेनों को संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले बुकिंग करने समेत यात्रा से जुड़े नियमों की गाडइलाइंस तय की गई है।

इन ट्रेनों का बदला टाइम टेबल
-ट्रेन नंबर 02434 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल और ट्रेन नंबर 02433 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। नये टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन नंबर 02434 नई दिल्ली से 3 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी वहीं, 8 बजकर 40 मिनट पर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 02433 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी चेन्नई से सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी, जो नई दिल्ली 11 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से सोमवार और गुरुवार को रवाना होगी, जबकि वापसी में चेन्नई सेंट्रल से बुधवार और शनिवार को रवाना होगी।

-ट्रेन नंबर 02442 नई दिल्ली-बिलासपुर के टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। यह ट्रेन नई दिल्ली से अब 3.45 बजे प्रस्थान करेगी और झांसी, भोपाल, नागपुर होते हुए बिलासपुर 12 बजे पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 02441 बिलासपुर से 2 बजे रवाना होगी, जो रायपुर, नागपुर, भोपाल और झांसी होते हुए सुबह 10.50 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 जुलाई 2020 से नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को व बिलासपुर से 6 जुलाई 2020 से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रवाना होगी।

2_070320014009.jpg

-ट्रेन नंबर 02438 नई दिल्ली-सिकंदराबाद अब नई दिल्ली से 3.45 बजे प्रस्थान करेगी और झांसी, भोपाल, नागपुर के रास्ते सिकंदराबाद 2 बजे पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 02437 सिकंदराबाद-नई दिल्ली राजधानी सिकंदराबाद से दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान करेगी और नई दिल्ली सुबह 10.50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से प्रत्येक रविवार को और सिकंदराबाद से प्रत्येक बुधवार को चलेगी।

-ट्रेन नंबर 02951 अब मुंबई सेंट्रल से शाम 5.30 में रवाना होगी और नई दिल्ली सुबह 8.50 बजे पहुंच जाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02952 नई दिल्ली से शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी और मुंबई सेंट्रल सुबह 8.40 बजे पहुंच जाएगी।

Home / Miscellenous India / IRCTC: Indian Railways ने ट्रेनों के टाइमिंग में किया बदलाव, सफर से पहले देखें नया Time Table

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.