scriptमहाराष्ट्र सरकार पर जमकर बरसे फडणवीस, कहा- ट्वीट की जांच कराने का आदेश देने वाले का खराब है दिमाग’ | Is Maharashtra govt mentally stable? Fadnavis on probe into tweets | Patrika News

महाराष्ट्र सरकार पर जमकर बरसे फडणवीस, कहा- ट्वीट की जांच कराने का आदेश देने वाले का खराब है दिमाग’

Published: Feb 10, 2021 05:20:40 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने हस्तियों के ट्वीट पर जांच बैठा दी
ट्वीट की जांच कराने का आदेश को लेकर हो रही सरकार की किरकिरी
देवेंद्र फडणवीस ने कहा- जांच कराने का आदेश देने वाले का दिमाग हुआ खराब

Is Maharashtra govt mentally stable? Fadnavis on probe into tweets

Is Maharashtra govt mentally stable? Fadnavis on probe into tweets

नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर विदेशी गायिका रिहाना और जलवायु परिवर्तन रोकने के लिये आंदोलन करने वाली ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था।इसके जवाब में भारत की कई जानीमानी हस्तियों ने ट्वीट किया और भारत के मामले में बाहरी हस्तक्षेप नहीं करने की सलाह दी। लेकिन महाराष्ट्र सरकार को इनका ये ट्वीट पसंद नहीं आया।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने हस्तियों के ट्वीट पर जांच बैठा दी। देशमुख ने कहा, ‘इस बात की जांच होनी चाहिए कि आखिर हस्तियों के जवाबी ट्वीट एक जैसे पैटर्न पर कैसे थे।’

उद्धव सरकार की आलोचना पर शिवसैनिकों ने किया बीजेपी नेता का बुरा हाल, पहले भी कर चुके हैं ‘दादागिरी’

अब इस मामले में महाराष्ट्र सरकार की चारों तरफ से किरकिरी हो रही है। कानूनी जानकारों ने भी इसे गलत बताया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी सरकार पर हमला बोला है।

फडणनवीस ने कहा, ‘ट्वीट को लेकर सेलिब्रिटियों की जांच की मांग करने वाला और आदेश देने वाले दोनों का दिमाग खराब है।ट्वीट की जांच कैसे की जा सकती है। CRPC जानने वाले समझ सकते हैं, लेकिन ये जांच की बात करना सरकार की मनसिकता बताती है। अगर कोई शख्स राष्ट्रहित में कोई ट्वीट करता है और उसपर कार्रवाई होती है तो हम सब पर कार्रवाई करना चाहिए।’

देशमुख पर निशाना साधते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि उन सबकी ‘‘मानसिक हालत’’ की जांच होनी चाहिए जिन्होंने इस जांच की मांग की है और इसका आदेश दिया है।फडणवीस ने कहा. ‘क्या यह एमवीए सरकार सारा विवेक खो चुकी है? भारत रत्न विजेताओं के खिलाफ इस तरह की मांग और ऐसे आदेश देने वालों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराने की जरूरत है।’

शर्जिल उस्मानी की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री से मिले महाराष्ट्र भाजपा के प्रतिनिधि

बता दें भाजपा नेता ने शरजील उस्मान को लेकर भी महाविकास आघाडी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, सरकार शरजील उस्मान को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है, लेकिन शरजील को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे बीजेपी कार्यकर्त्ताओंको घर जाकर गिरफ्तार किया जा रहा गया।’

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z8fdz
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो