
नई दिल्ली। भारत में हिंदूवादी और RSS के कई बड़े चेहरों पर जान का खतरा मंडर रहा है। दरअसल, भारतीय खुफिया एजेंसियों ने ऐसा अलर्ट जारी किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के निशाने पर हिंदूवादी और RSS के नेता हैं।
RSS और हिंदूवादी नेताओं की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा
खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के मुताबिक, ISI पैसों के बल पर कुछ जेहादियों को तैयार कर रही है, जो भारत में हिंदूवादी नेताओं को निशाना बनाएंगे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को करीब दो दिन पहले खुफिया विभाग से इस तरह के इनपुट मिले हैं। इस अलर्ट के बाद हिंदू नेताओं और आरएसएस के बड़े चेहरों की सिक्योरिटी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। गृहमंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसको लेकर समीक्षा कर रही है।
उत्तर-भारत में हमले की योजना बना रहे हैं आतंकी
पुलिस की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि आईएसआई के निर्देश पर लश्कर व जैश ए मोहम्मद के आतंकी सेना की वर्दी में उत्तर भारत में हमले को अंजाम दे सकते है। आतंकी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में दिल्ली पुलिस समेत एनआईए, अर्द्धसैनिक बलों के कार्यालय, आवासीय परिसर व ट्रेनिंग सेंटरों पर हमला कर सकते हैं। इस कारण उत्तर भारत में पुलिस थानों, आवासीय परिसर व अकादमी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कमलेश तिवारी की हत्या से मचा हड़कंप
आपको बता दें कि हाल ही में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की लखनऊ में हत्या कर दी गई थी। पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि कमलेश तिवारी की हत्या का कनेक्शन ISI से ही हो सकता है, क्योंकि कमलेश तिवारी को बहुत ही बर्बर तरीके से मारा गया था। कमलेश तिवारी की हत्या के पीछे उनके भड़काऊ भाषण वजह माने जा रहे हैं।
Updated on:
25 Oct 2019 08:59 am
Published on:
25 Oct 2019 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
