script

एयर इंडिया को ISIS ने दी विमान हाईजैक करने की धमकी

Published: Nov 23, 2015 09:05:00 am

इससे पहले रविवार को न्यूयॉर्क से इस्तांबुल जा रहे तुर्की एयरलाइंस के विमान में बम की अफवाह थी

air india

air india

मुंबई। तुर्की एयरलाइंस में बम की अफवाह के बाद अब एयर इंडिया को भी धमकी भरा फोन मिला है। खुद को आईएस का आतंकी बनाने वाले एक कॉलर ने एयर इंडिया कॉल सेंटर को फोन कर विमान हाईजैक करने की धमकी दी है। कॉलर ने कहा कि 28 नवंबर को एयर इंडिया का विमान हाईजैक कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार को न्यूयॉर्क से इस्तांबुल जा रहे तुर्की एयरलाइंस के विमान में बम की अफवाह के चलते अमरीका के हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी।

आईएस से मिली धमकी के बाद सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं। यह धमकी ऐसे समय पर दी गई है जब विश्व के सभी देशों की एयरलाइंस पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सभी एहतियाती उपाय कर लिए गए हैं।

उधर एयर इंडिया ने इस मामले में ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। एयरलाइंस का यह कॉल सेंटर सहीं स्थित है। इससे पहले 7 जुलाई को बैंकॉक से इस्तांबुल जा हरे तुर्की एयरलाइंस के विमान में भी बम की खबर गलत निकली थी। इस विमान को दिल्ली में लैंड करवाया गया था और विमान की तलाशी में कोई बम नहीं मिला था।

ट्रेंडिंग वीडियो