
नई दिल्ली। आज लॉकडाउन ( Lockdown ) का सातवां दिन है। लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस दौरान किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, केवल जरूरी काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल सकते हैं। लेकिन लॉकडाउन को तोड़ने के लिए लोग कानून का उल्लंघन करने लगे हैं। मंगलवार को ट्रक में भरकर मजदूरों को बिहार ले जाने का प्रकरण सामने आया था। अब कश्मीर घाटी ( Kashmir Valley ) से पुलिस को धोखा देकर लॉकडाउन तोड़ने का मामला सामने आया है।
दरअसल, पुंछ जिले के सुरनकोट में पुलिस ने ऐसे व्यकित को पकड़ा, जो अपने ही मौत की झूठी साजिश रचकर तीन साथियों के साथ एंबुलेंस से गांव जा रहा था। हालांकि पुलिस ने गांव सैला पहुंचने से पहले ही इस साजिश को विफल कर दिया। फर्जी डेथ सर्टिफिेकेट ( Fake Death Certificate ) का खुलासा होने के बाद पुलिस ने एंबुलेंस ( Ambulance ) के चालक को गिरफ्तार कर 4 चार अन्य को क्वारनटीन के लिए भेज दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कश्मीर घाटी के सुरनकोट इलाके में पुलिस की टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान एक निजी एंबुलेंस ( PB 02CQ- 6663) पुलिस को आती दिखी। पुलिस ने ऐंबुलेंस को रोककर पूछताछ की तो कुछ फर्जी सर्टिफिकेट होने का शक हुआ। पुलिस ने गश्त के दौरान जब ऐंबुलेस की जांच की तो उसमें मृत व्यक्ति जीवित पाया गया।
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस सहित उसमें सवाल सभी व्यक्ति को थाने ले आई। पुलिस को झांसा देकर लॉकडाउन तोड़ने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 420, 109 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही एंबुलेंस के चालक को गिरफ्तार कर लिया हैं। एंबुलेंस में सवार चार अन्य लोगों को क्वारनटाइन के लिए भेज दिया।
Updated on:
01 Apr 2020 12:13 pm
Published on:
01 Apr 2020 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
