scriptकश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, हिजबुल के 2 आतंकियों को किया ढेर | Jammu-Kashmir: Two Hizbul Terrorists Killed in Srinagar Encounter | Patrika News

कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, हिजबुल के 2 आतंकियों को किया ढेर

locationनई दिल्लीPublished: May 19, 2020 04:37:30 pm

Submitted by:

Mohit sharma

जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के जवानों ने हिजबुल के दो आतंकवादियों को मार गिराया
श्रीनगर के पुराने शहर के इलाके में छुपे हुए थे और मध्य रात्रि से ही उनके मुठभेड़ चल रही थी

कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, हिजबुल के 2 आतंकियों को किया ढेर

कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, हिजबुल के 2 आतंकियों को किया ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस ( Jammu-Kashmir Police ) और CRPF के जवानों ने मंगलवार को हिजबुल ( Hizbul Mujahideen ) के दो आतंकवादियों को मार गिराया, जो कि श्रीनगर (Srinagar) के पुराने शहर के इलाके में छुपे हुए थे और मध्य रात्रि से ही उनके मुठभेड़ ( Encounter ) चल रही थी।

पुलिस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि CRPF और पुलिस ने श्रीनगर शहर में चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन ( Hizbul Mujahideen ) के हैं। उनसे दो हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश: शिमला के चिड़गांव में लगी भीषण आग, तीन मंजिला मकान जलकर राख

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

संयुक्त टीम ने पुराने शहर के इलाके नवाकदाल में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक विशेष जानारी मिलने पर एक तलाशी अभियान शुरू किया था।

इसमें सुरक्षा बल के तीन जवानों – दो जम्मू-कश्मीर पुलिसकर्मियों और एक सीआरपीएफ के जवान घायल हुए हैं।

जैसे ही सुरक्षा बलों ने कनेमजार क्षेत्र को घेरा और आतंकियों के ठिकाने तक पहुंचे, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और परिणामस्वरूप मुठभेड़ शुरू हो गई।

सुपर साइक्लोन में बदला ‘Cyclone Amphan’, बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही की आशंका

https://twitter.com/hashtag/Srinagar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पश्चिम बंगाल: प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए ममता सरकार ने बनाई नोडल अफसरों की टीम

IG कश्मीर विजय कुमार ने आईएएनएस को बताया कि श्रीनगर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच इस तरह की मुठभेड़ लगभग दो साल बाद हुई है।

बीएसएनएल सेवा प्रदाता को छोड़कर बाकी सभी मोबाइल इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग को निलंबित कर दिया गया है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो