विविध भारत

बंद हो लाखेला से पानी का अवैध दोहन

जन एजेंडा की बैठक

राजसमंदNov 13, 2018 / 08:22 pm

laxman singh

बंद हो लाखेला से पानी का अवैध दोहन

कुंभलगढ़. राजस्थान पत्रिका के जन एजेंडा के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत केलवाड़ा में बैठक हुई। इसमें पूर्व में हुई बैठकों में स्थानीय लोगों व पदाधिकारियों द्वारा बनाए गए १० बिंदुओं पर खुलकर चर्चा की गई। वहीं, इस बार केलवाड़ा के मुख्य पेयजल स्त्रोत लाखेला तालाब से होटलों की ओर से अवैध रूप से तालाब के पेटे में कुएं खोदकर पानी का दोहन करने का विरोध करते हुए तत्काल प्रभाव से पानी के अवैध दोहन पर रोक लागाने की मांग भी उठाई गई।
बैठक में केलवाड़ा से दुर्ग मार्ग पर हो रहे अवैध निर्माणों पर रोक के बावजूद पुन: कार्य प्रारंभ हो जाने पर भी आम लोगों ने आश्चर्य जताते हुए मामले पर चिंता व्यक्त की। साथ ही आने वाले चुनावों में स्वच्छ छवि वाले लोगों को आगे लाने एवं क्षेत्र की समस्याओं को उनके सामने जन एजेंडे के रूप में रखकर चुनाव के तुरंत बाद उन पर अमल कराने के लिए भी चर्चा की गई। इस दौरान प्रेमसुख शर्मा, अम्बाशंकर उपाध्याय, जीतू आमेटा, विजेशनाथ, देवीङ्क्षसह, शंकर सेन, दिनेश असावा, सुरेश आमेटा, हीरालाल गुर्जर एवं हरीश सुथार सहित करीब तीन दर्जन सदस्य मौजूद थे।

Home / Miscellenous India / बंद हो लाखेला से पानी का अवैध दोहन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.