scriptJEE Main 2020 के आवेदन शुरू, जानें नया Exam Pattern | JEE MAIN 2020 registration starts, learn new exam pattern | Patrika News

JEE Main 2020 के आवेदन शुरू, जानें नया Exam Pattern

locationनई दिल्लीPublished: Sep 12, 2019 06:54:24 pm

प्रत्येक वर्ष में दो बार आयोजित करायी जाती है
JEE Main 2020 महत्वपूर्ण तारीखें
JEE Main 2020 सिलेबस कुछ महत्वपूर्ण विषय

imageedit_7_9882674116.jpg
JEE Main 2020 आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से 3 सितम्बर 2019 को जारी कर दिया गया है. आवेदन पत्र 30 सितम्बर 2019 तक भरा जाएगा. छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। JEE Main परीक्षा के माध्यम से छात्र B. Tech/ B. Arch/ B. E. जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं. यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो कि जनवरी और अप्रैल में प्रत्येक वर्ष आयोजित करायी जाती है.
JEE Main 2020 महत्वपूर्ण तारीखें

छात्र JEE Main 2020 के लिए महत्वपूर्म तारीखें निम्नलिखित टेबल में देखें-
जनवरी सेशन के लिए:

इवेंट्समहत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन पत्र जारी होने की तिथि3 सितम्बर 2019
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि30 सितम्बर 2019
शुल्क और फोटो अपलोड करने की अंतिम तिथि1 अक्टूबर 2019
आवेदन सुधार11 – 17 अक्टूबर 2019
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि6 दिसम्बर 2019
परीक्षा तिथि6- 11 जनवरी 2020
परीक्षाफल घोषणा तिथि31 जनवरी 2020
अप्रैल सेशन के लिए:
इवेंट्स महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन पत्र जारी होने की तिथि7 फरवरी 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि7 मार्च 2020
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि16 मार्च 2020
परीक्षा तिथि3- 9 अप्रैल 2020
परीक्षाफल घोषणा तिथि30 अप्रैल 2020
छात्र अप्रैल सेशन के लिए JEE Main 2020 आवेदन पत्र 7 फरवरी 2020 से 7 मार्च 2020 आवेदन कर सकते हैं. छात्र आवेदन पत्र में सभी विवरण को ध्यान से भरें. आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ और हस्ताक्षर दिए गए साइज़ में अपलोड करें. परीक्षा अधिकारी छात्रों को आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे.
आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा. ऑनलाइन शुल्क debit card/ credit card/ net banking और UPI/ PAYTM इत्यादि के द्वारा भरा जाएगा. आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नही होगा.

छात्र JEE Main 2020 आवेदन शुल्क सभी वर्गों (categories) के लिए यहां देख सकते हैं:
पेपर वर्ग आवेदन शुल्क
भारत में परीक्षा केंद्रभारत के बाहर परीक्षा केंद्र
B.E./ B.Tech. या B. Arch या B. Planसामान्य/ ओबीसी एनसीएल छात्रों के लिए (General/ OBC – NCL candidates)छात्र के लिए- 650 रूपए
छात्राओं के लिए-
325 रूपए
छात्र के लिए- 3000 रूपए
छात्राओं के लिए-
1500 रूपए
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्लूडी/ ट्रांसजेंडर के लिए (SC/ST/PWD/ Transgender)छात्र के लिए- 325 रूपए
छात्राओं के लिए-
325 रूपए
छात्र के लिए- 1500 रूपए
छात्राओं के लिए-
1500 रूपए
B.E./ B.Tech. और B. Arch या B.E./ B.Tech. और B.Plan या B.E./ B.Tech., B.Arch और B. Plan या B. Arch और B.Planसामान्य/ ओबीसी एनसीएल छात्रों के लिए General/ OBC – NCL candidates)छात्र के लिए- 1300 रूपए
छात्राओं के लिए-
650 रूपए
छात्र के लिए- 6000 रूपए
छात्राओं के लिए-
3000 रूपए
छात्र के लिए- 6000 रूपए
छात्राओं के लिए-
3000 रूपए
छात्र के लिए- 650 रूपए
छात्राओं के लिए-
650 रूपए
छात्र के लिए- 3000 रूपए
छात्राओं के लिए-
3000 रूपए
JEE Main 2020 के लिए आवेदन कैसे करें-
छात्र जो JEE Main 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. B.Tech कोर्सेज के लिए 12वीं में mathematics और physics विषय होना अनिवार्य है और B.Arch के लिए mathematics, chemistry और physics. वही B.Plan कोर्सेज के लिए mathematics विषय होना अनिवार्य है.
परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नही है. छात्र जो 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं या जिन्होंने डिप्लोमा किया है वे भी आवेदन कर सकते हैं. जिन छात्रों ने पूर्ण रूप से आवेदन पत्र भरा है, केवल वही छात्र JEE Main admit card डाउनलोड कर सकेंगें.
JEE Main 2020 के लिए परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

JEE Main 2020 परीक्षा ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयोजित करायी जाएगी जबकि B.Arch में ड्राइंग टेस्ट ऑफलाइन माध्यम से होगा. प्रश्न पत्र हिंदी, अंग्रेजी और गुजरती भाषाओं में होगा. परीक्षा 3 घंटे के अंतराल में करायी जाएगी.
प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा जबकि ड्राइंग टेस्ट में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट दिए जाएंगे.
पेपरविषयप्रश्नों की संख्या
B.E./ B.Techगणित25
भौतिक विज्ञान25
रसायन विज्ञान25
B.Archगणित25
aptitude test50
drawing test2
B.Planगणित25
aptitude test50
planning base बहुविकल्पीय प्रश्न2
JEE Main 2020 सिलेबस (Syllabus)

JEE Main 2020 सिलेबस कुछ महत्वपूर्ण विषयों के लिए नीचे देखें:

JEE Main 2020 प्रवेश पत्र जनवरी सेशन के लिए 6 दिसम्बर 2019 और अप्रैल सेशन के लिए 16 मार्च 2020 को जारी किये जाएंगे. छात्र ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र देख सकते हैं. छात्र प्रवेश पत्र आवेदन संख्या और पासवर्ड के प्रयोग से देख सकेंगे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र और एक पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो