JEE Mains की परीक्षा 23-26 फरवरी को होंगी, शिक्षामंत्री ने दी अहम जानकारी
Highlights
- ये परीक्षा चार सेशन और 13 भाषाओं में होंगी।
- 15 अंक के वैकल्पिक सवाल में माइनस मार्किंग नहीं होगी।

नई दिल्ली। आईआईटी (IIT-Jee Mains 2021 Exam) की तारीखों का ऐलान किया गया है। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक’ ने बुधवार को इन तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जेईई मेन्स की परीक्षा चार सेशन में होंगेे।पहला सेशन 23 से 26 फरवरी 2021 के बीच में होने हैं। वहीं अन्य तीन सेशन मार्च,अप्रैल और मई में होंगे।
संत बाबा राम सिंह की मौत पर राहुल गांधी ने दुख जताया, कहा- मोदी सरकार क्रूरता की हद पार कर चुकी है
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2021) को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया। उन्होंने ट्विटर के जरिए यह सूचना दी कि JEE Main 2021 के लिए परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक होगी।
उन्होंने बताया कि अब ये परीक्षा चार सेशन और 13 भाषाओं में होंगी। इसके साथ 15 अंक के वैकल्पिक सवाल में माइनस मार्किंग नहीं होगी। यह सभी जानकारियां केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताई हैं।
उन्होंने बताया कि ये परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में चार बार आयोजित की जाएगी। इसमें उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एक बार शामिल हो सकेंगे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi