scriptफिर लेट हुई जेट एयरवेज की फ्लाइट, इंतजार करते रहे दो केंद्रीय मंत्री | Jet Airways Flight Delayed Due To 'Non Availability' Of Pilot | Patrika News

फिर लेट हुई जेट एयरवेज की फ्लाइट, इंतजार करते रहे दो केंद्रीय मंत्री

Published: Feb 05, 2016 01:30:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

जेट एयरवेज की फ्लाइट 9डब्ल्यू 404 को शाम 4 बजकर 20 मिनट पर मुंबई जाना था, लेकिन उस वक्त पायलट वहां मौजूद नहीं था

jet airways

jet airways

तिरुवनंतपुरम। कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो मंत्रियों को उस वक्त परेशान होना पड़ा, जब पायलट नहीं होने के कारण जेट एयरवेज की फ्लाइट लेट हुई। इसके चलते केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पीयूष गोयल को दो घंटे तक एयरपोर्ट में परेशान होना पड़ा। अब सरकार ने इस मामले में जेट एयरवेज से जवाब-तलब किया है।

जावड़ेकर को पकड़नी पड़ी दूसरी फ्लाइट
जेट एयरवेज की फ्लाइट 9डब्ल्यू 404 को शाम 4 बजकर 20 मिनट पर मुंबई जाना था, लेकिन उस वक्त पायलट वहां मौजूद नहीं था। बार-बार फोन करने और मैसेज करने के बाद भी पायलट की तरफ से कोई जवाब नहीं आया था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर दूसरी फ्लाइट से गए।

कुछ दिनों पहले भी लेट हुई थी जेट की फ्लाइट
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी जेट एयरवेज की फ्लाइट लेट हुई थी। टोरंटो जाने वाली दिल्ली वाया ब्रुसेल्स फ्लाइट भी इसी कारण से नौ घंटे देरी से उड़ी थी। हालांकि उस वक्त जेट एयरवेज ने इसे तकनीकी कारणों से लेट होना बताया था। बाद में पायलट की टाइमिंग के रिस्ट्रिक्शन्स के कारण और लेट हो गई।

ट्रेंडिंग वीडियो