scriptJNU छात्रों का राष्ट्रपति भवन तक जुलूस रोकने के लिए पैंतरा, बंद किए गए सभी गेट | JNU all gates closed to stop students rally to rashtrapati bhavan | Patrika News

JNU छात्रों का राष्ट्रपति भवन तक जुलूस रोकने के लिए पैंतरा, बंद किए गए सभी गेट

locationनई दिल्लीPublished: Dec 09, 2019 03:03:31 pm

Submitted by:

Mohit sharma

JNUSU ने जेएनयू से राष्ट्रपति भवन तक एक जुलूस का किया था आह्वान
जुलूस को आगे बढ़ने देने के लिए सुरक्षा बलों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं छात्र

JNU file photo

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। यूनिवर्सिटी के सभी गेट पर बैरिकेड लगा दिया गया है और सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि छात्र राष्ट्रपति भवन तक जुलूस न निकाल सकें। हालांकि, छात्र जुलूस को आगे बढ़ने देने के लिए सुरक्षा बलों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

जेएनयू से राष्ट्रपति भवन तक जुलूस की थी प्लानिंग

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (JNUSU) ने जेएनयू से राष्ट्रपति भवन तक एक जुलूस का आह्वान किया था। JNUSU ने इसका आह्वान अपने महीने भर लंबे विरोध प्रदर्शन के सकारात्मक नतीजे नहीं आने के बाद किया। प्रशासन ने उनकी हास्टल फीस की प्रस्तावित बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग को अस्वीकार कर दिया।

गेटों पर थी भारी बलों की तैनाती

हालांकि, जेएनयूएसयू ने अपनी मांग का एक पत्र राष्ट्रपति को ईमेल किया है। इस पत्र में छात्रों ने प्रस्तावित शुल्क वृद्धि को पूरी तरह से वापस लेने की मांग की है। इससे पहले दिन में दिल्ली पुलिस ने दूसरे सुरक्षा बलों के साथ यूनिवर्सिटी के सभी गेटों को सील कर दिया, जिसका इस्तेमाल छात्रों द्वारा अपनी मांगों के लिए राष्ट्रपति भवन तक जुलूस निकालने के लिए किया जाना था। यूनिवर्सिटी के बाहरी गेटों पर भारी बलों की तैनाती थी। सुरक्षाकर्मी वाटर कैनन, लाठी व आसू गैंस के साथ सड़कों पर दिखाई दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो