scriptपूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई का खुलासा, गृह मंत्रालय में देखी जाती थीं पोर्न फिल्में | Junior Staff Watched Porn in home ministry says G.K Pillai | Patrika News

पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई का खुलासा, गृह मंत्रालय में देखी जाती थीं पोर्न फिल्में

locationनई दिल्लीPublished: Apr 12, 2018 10:27:19 am

Submitted by:

Kapil Tiwari

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई ने कहा कि जब वो इन्चार्ज थे तो तो गृह मंत्रालय में कुछ जूनियर कर्मचारी पोर्न फिल्में देखा करते थे।

Porn in Home ministry

Porn in Home ministry

नई दिल्ली। यूपीए की सरकार में गृह सचिव रहे जीके पिल्लई ने गृह मंत्रालय को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई ने खुलासा किया है कि यूपीए शासन में जब वो इन्चार्ज थे तो गृह मंत्रालय में कुछ जूनियर कर्मचारी पॉर्न फिल्में देखा करते थे। उन्होंने बताया कि कर्मचारी नॉर्थ ब्लॉक वाले ऑफिस में पॉर्न देखी जाती थी। साथ ही कई पॉर्न फिल्में डाउनलोड भी की जाती थीं।
कर्मचारियों की इस हरकत की वजह से सुरक्षा पड़ गई थी खतरे में
पिल्लई ने बताया कि कर्मचारियों की इस हरकत की वजह से कम्प्यूटरों पर मैलवेयर डाउनलोड हो जाता है और पूरे कम्प्यूटर नेटवर्क की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती थी। आपको बता दें कि मैलवेयर एक खास किस्म का सॉफ्टवेअर होता है, जिसे बनाने का मकसद कम्प्यूटर सिस्टम को बाधित करना, नुकसान पहुंचाना या उनमें अनाधिकृत प्रवेश करना होता है।
देर शाम तक चलती थीं मीटिंग और जूनियर्स देखते थे पोर्न
वर्तमान में ‘डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया’ (डीएससीआई) के अध्यक्ष जीके पिल्लई ने कहा , ‘जब वो आठ-नौ साल पहले केंद्रीय गृह सचिव थे, तो हर दो महीने में हमें कंप्यूटर गड़बड़ मिलता था। मंत्रालय के सीनियर अधिकारी देर शाम तक मीटिंग करते थे। जिस वजह से जूनियर्स को ऑफिस में रुकना पड़ता था। ऐसे में जूनियर्स को मौका मिल जाता था कई तरह की अश्लील फिल्में देखने और डाउनलोड करने का।
हाल ही में 10 सरकारी वेबसाइट हो गई थीं हैक
पिल्लई ने यह खुलासा ऐसे वक्त में किया है, जब हाल ही में 10 सरकारी वेबसाइट्स ने काम करना बंद कर दिया था। इनमें गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की साइटें भी शामिल थीं। शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इन साइटों को हैक किया गया है, लेकिन सरकार ने साफ किया कि यह कोई साइबर हमला नहीं, बल्कि तकनीकी खामी है। जिन साइटों पर असर पड़ा, उनमें श्रम मंत्रालय, चुनाव आयोग और ईपीएफओ भी शामिल है। इन सभी साइटों को नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर होस्ट करता है। एनआईसी को इस संदिग्ध हैकिंग की जांच के आदेश दिए गए थे।
कौन हैं जीके पिल्लई
आपको बता दें कि पिल्लई उस वक्त गृह सचिव थे, जब चिदंबरम यूपीए 2 के कार्यकाल में केंद्रीय गृह मंत्री हुआ करते थे। वह जून 2011 में रिटायर हुए थे। पिल्लई ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘आठ-नौ साल पहले जब मैं केंद्रीय गृह सचिव हुआ करता था तो हर 60 दिन पर सभी कम्प्यूटरों में गड़बड़ी मिलती थी।’ पिल्लई इस वक्त डेटा सिक्युरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से जुड़े हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो